चार शातिर चोर असलहे व नकदी संग गिरफ्तार

गाजीपुर। जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में सदर कोतवाली पुलिस ने चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल, तमंचा कारतूस व चोरी के कुल ₹ 70,300 नकद बरामद किया है।

उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने पत्रकार वार्ता में दी। बताया गया कि कोतवाली पुलिस टीम ने क्षेत्र के सुखदेपुर चौराहे के पास कल मुठभेड़ में चार अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफल रही। गिरफ्तार अपराधियों में जिन तिवारी पुत्र स्व. रामचन्द्र तिवारी निवासी बासडीह कचहरी थाना बासडीह जनपद बलिया, अविनाश तिवारी पुत्र स्व. रमेश तिवारी निवासी मनियर बस स्टैण्ड थाना मनियर जिला बलिया, संतोष तिवारी पुत्र मूरत तिवारी निवासी बासडीह कचहरी थाना बासडीह जनपद बलिया तथा दीपक तिवारी पुत्र हरिहर तिवारी निवासी काला डिब्बी थाना सदर जनपद वैशाली बिहार हैं।
पुलिस ने पकड़े गये चारो अपराधियों से चोरी की मोटर साइकिल तथा विभिन्न चोरियों से नकद रूपये 70300, तीन तमंचा 315 बोर मय दो खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा एक तमंचा 12 बोर मय कारतूस बरामद किया। इस अभियुक्तों द्वारा जनपद गाजीपुर में कई चोरी की घटनाओ को कारित किया जाना स्वीकार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों पर एक दर्जन मुकदमें दर्ज हैं।विधिक कारर्वाई करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेंज दिया।
अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक वंशबहादुर सिहं (चौकी प्रभारी विशेश्वरगंज) थाना कोतवाली
,उपनिरीक्षक तरुण श्रीवास्तव (चौकी प्रभारी रजागंज) थाना कोतवाली,उपनिरीक्षक अनुराग गोस्वामी (चौकी प्रभारी गोराबाजार) थाना कोतवाली सदर, आरक्षीगण संजय कुमार, प्रदीप यादव व बिरेन्द्र यादव थाना कोतवाली गाजीपुर शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को उत्साह वर्धन हेतु ₹ दस हजार नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।

Visits: 67

Leave a Reply