अवैध असलहे व लूट की मोबाइल सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराधों की रोकथाम और अपराधियों की धर पकड़ में लगी दुल्लहपुर थाना पुलिस ने तीन मोबाइल फोन लूटेरों को मय अवैध असलहा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
बताया गया कि थानाध्यक्ष दुल्लहपुर जितेन्द्र बहादुर सिंह कल मय फोर्स क्षेत्र के अमारी रेलवे गेट पर संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वाहन की चेकिंग के दौरान तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर मय कारतूस, लट की एक मोबाइल फोन व लूट में प्रयोग की गयी बाइक बरामद की।
गिरफ्तार अभियुक्त अखिलेश यादव 23 वर्ष पुत्र राम अवध यादव मकदुमपुर थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर, सरोज मुसहर उम्र करीब 22 वर्ष पुत्र स्व० राजदेव मुसहर निवासी अलीपुर मदरा थाना भुडकुड़ा जनपद गाजीपुर तथा चन्दन यादव उम्र 18 वर्ष पुत्र हरिकेश यादव निवासी धमराव थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर को रात करीब 21.30 बजे गिरफ्तार कर लिया। इसमें अभियुक्त अखिलेश यादव के पास से एक तमन्चा मय कारतूस 315 बोर, अभियुक्त सरोज मुसहर के पास से लूट की एक अदद मोबाइल फोन रेडमी कम्पनी बरामद हुआ जो थाना स्थानीय पर पजीकृत मु0अ0स0 199/20 धारा 392 आईपीसी से सम्बन्धित था। अभियुक्त चन्दन यादव के पास से लूट मे प्रयोग की गयी मोटरसाइकिल अपाचे न. यूपी 54एबी 8097 बरामद हुई। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध यथोचित कारर्वाई करते हुए जेल भेंज दिया।
अपराधियों को गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह,उपनिरीक्षक रामउग्रह पाण्डेय व मनोज कुमार तिवारी,एचसीपी
अवधेश राय,कान्सटेबल धनंजय सिंह व महिला कान्स्टेबल रुबी तिवारी आदि उपस्थित रहीं।

रिपोर्ट – संजय चौबे

Visits: 44

Leave a Reply