उद्योग बन्धु एवं स्वरोजगार बन्धु की बैठक में डीएम ने दिये शिकायतों के निस्तारण के निर्देश

गाजीपुर। राईफल क्लब सभागार मे जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य की अध्यक्षता मे सम्पन्न जिला उद्योग बन्धु एवं स्वरोजगार बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में राजकीय औद्योगिक आस्थान नन्दगंज के स्वतंत्र फीडर से 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति के सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता द्वारा बताया गया कि 10 दिनो के भीतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कर दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों से शिकायतकर्ता द्वारा दिये गये आवेदन पत्रो के निस्तारण होने पर सम्बन्धित शिकायतकर्ता से दूरभाष के माध्यम से जानकारी लेने का निर्देश दिया। बैठक में उन्होने प्रधानमंत्री मुद्रा योनजा, स्टैण्डप योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजना,राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, स्वतः रोजगार योजना, तथा अन्य विभागो में
संचालित ऋण परक योजनाओ/लोन से सम्बन्धित आवेदन की प्रगति के सम्बन्ध में जिला अग्रणी प्रबंधक को अधिकाधिक सहयोग प्रदान करने के साथ 09 सितम्बर तक प्रत्येक दशा मे निस्तारण का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) गोेपी नाथ सोनी, सहायक आयुक्त अजय कुमार गुप्त एंव सम्बधित विभाग के अधिकारी तथा जनपद के उद्यमी उपस्थित रहे।

Visits: 27

Leave a Reply