एक उपनिरीक्षक सहित तीन कान्स्टेबल धराशायी, थाने से पहुंचे पुलिस लाइन

गाजीपुर । पुलिस अधीक्षक डॉ ओमप्रकाश प्रकाश सिंह ने कानून व्यवस्था व जनहित में दिलदार नगर थाने के एक उपनिरीक्षक सहित तीन कांस्टेबल को थाने से पुलिस लाइन का रास्ता दिखा दिया है। दिलदारनगर थाने से पुलिस लाइन पहुंचने वालों में उप निरीक्षक संदीप कुमार, कांस्टेबल विनीत कुमार यादव, राजू कुमार व कुंदन कुमार शामिल है। बताते चलें कि दिलदारनगर पुलिस पर एक फल व्यवसायी के घर में घुसकर रात में मारपीट कर उसके बीस हजार रुपए छिनने का आरोप लगा है। घायल व्यापारी के पैर की हड्डी टूटने से उसका वाराणसी में इलाज चल रहा है। जबकि पुलिस मारपीट कर घायल करने से इन्कार करती रही।पुलिस का कहना है कि गोकशी की सूचना पर पुलिस टीम के पहुंचते ही युवक छत से कूदकर भागने की कोशिश में घायल हुआ था। राजनीतिक दलों,क्षेत्रीय जनता तथा मीडिया कर्मियों के संज्ञान में आने के बाद आरोपों प्रत्यारोपों के बीच पुलिस अधीक्षक ने घटना के जांच की जिम्मेदारी एएसपी ग्रामीण को सौंपी गई है। मामले की जांच के बीच थाने के चार पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर करना दाल में कुछ तो काले का संकेत दिया है।

Visits: 111

Leave a Reply