चोरी की बाइक, अवैध असलहे, गोमांस व तीन गायों संग आठ अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जमानिया थाना पुलिस चोरी की बाइक, असलने आज तीन अलग अलग घटनाओं में कुल नौ अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल, अवैध असलहा, 25 किलो प्रतिबन्धित मांस व गोकशी हेतु ले जायी जा रही तीन गाय बरामद किया है।
पहली सफलता फुफुवांव चट्टी पर वाहन चेकिंग
के दौरान मिली। बताया गया कि चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवको को रोक कर वाहन का कागजात मांगा गया तो वो भागने का प्रयास किये तो पुलिस टीम को शक होने पर उन्हे पकड़ लिया। जामा तलाशी में एक अभियुक्त के पास से अवैध तमंचा 315बोर मय कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्तों में आनंद गुप्ता पुत्र दिलीप गुप्ता निवासी दिलदारनगर जनपद गाजीपुर तथा रामकुमार वर्मा पुत्र मनोज वर्मा निवासी सुहाव थाना नरही जनपद बलिया रहे।
कड़ाई से पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि ये बाइक चोरी की है जो थाना दिलदार नगर से चुरायी गयी थी। पुलिस ने इसके सम्बन्ध मे मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेंज दिया। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह,उपनिरीक्षक मंशाराम गुप्ता व संतोष कुमार तथा आरक्षीगण प्रदीप कुमार व विनोद सोनकर थाना जमानिया शामिल रहे।
दूसरी कामयाबी पुलिस को नरसिंह पुर पुलिया से मिली जहां पुलिस ने तीन गो तस्करों को तस्करी करने ले जा रही तीन गायों के साथ गिरफ्तार किया। गो तस्कर इन्हे मैजिक वाहन में भरकर बिहार राज्य ले जा रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों में अमरजीत पासवान पुत्र राम प्रकाश पासवान निवासी बड़की नौदर थाना करण्डा गाजीपुर, झम्मन पासवान पुत्र अदाल पासवान निवासी बड़की नौदर थाना करण्डा गाजीपुर तथा नितिश यादव पुत्र नंद यादव निवासी जोरार थाना रामगढ़ भभुआ (बिहार) रहे। पुलिस को तीसरी कामयाबी क्षेत्र के ढेवढी जाने वाले मार्ग पर मिली। पुलिस ने वहां से तीन संदिग्ध लोगों को कुछ सामान के साथ जाते हुए देखकर, रोककर पूछताछ किया गया और सामान चेक किया गया तो लगभग 25 किलो प्रतिबंधित मांस मिला। अभियुक्तो ने पूछताछ में बताया कि यह प्रतिबंधित मांस है और हम लोग इसे बेचने ले जा रहे है। गिरफ्तार अभियुक्तों में मुख्तार अली पुत्र वकील राजू निवासी ग्राम बडौरा थाना रामगढ़ भभुआ बिहार, इम्तियाज पुत्र मुन्ना भाई ग्राम बडौरा थाना रामगढ़ भभुआ बिहार तथा मुन्ना नाई पुत्र सत्तार निवासीगण ग्राम बडौरा थाना रामगढ़ भभुआ बिहार रहे। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, उ0नि0 राजीव कुमार त्रिपाठी व सेनापति सिंह तथा आरक्षीगण धीरेन्द्र यादव, फुजैल तथा नवीन यादव शामिल रहे।

Visits: 68

Leave a Reply