पुलिस पर फायर करनेवाले तीन शातिर टापटेन अपराधी चार असलहे व चोरी की दो बाइकों संग  गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये
जाने के मद्देनजर खानपुर थाना पुलिस ने मुठभेड़ में तीन शातिर अन्तर्जनपदीय लुटेरो व टाप टेन
अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की फर्जी नम्बर प्लेट लगी दो मोटरसाईकिल,चार अवैध असलहे व तीन जिन्दा कारतूस व एक खोखा बरामद किया है।
बताया गया है कि थानाध्यक्ष अपनी पुलिस टीम के साथ मुहर्रम ड्यूटी में चक्रमण कर रहे थे तभी मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ चोर लुटेरे जो को रात राहगीरो को लूटते है तथा लोगो के पालतू पशुओं की चोरी करते हैं जानवर चुराते है वे अनौनी की तरफ से आने वाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने धोघवा मोड़ के पास घेराबंदी कर उनको रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। सतर्क पुलिस टीम ने अपने को बचाते हुए तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की एक पल्सर मोटरसाइकिल, फर्जी नम्बर प्लेट लगी सीडी डिलक्स मोटरसाइकिल,एक सिक्सर रिवाल्वर,तीन तमंचा 315 बोर व तीन जिन्दा व एक खोखा कारतूस बरामद किया।
पूछताछ में पता चला कि पकड़े गये तीनों अभियुक्त शातिर और थाने के टाप टेन अपराधी है। इनके द्वारा पूर्व में भी लूट, चोरी, बैंक मे चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्त अजीत यादव उर्फ करिया पुत्र फूलचंद यादव निवासी ग्राम छोटी उचौरी थाना खानपुर गाजीपुर का निवासी है।इसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर और एक देशी सिक्सर रिवाल्वर व पल्सर बाईक बरामद हुई। इस पर चार आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। दूसरा अभियुक्त
मनोज यादव पुत्र मुंशी यादव निवासी ग्राम चकिया नेवादा थाना खानपुर गाजीपुर का निवासी है।इससे एक तमंचा.315 बोर मय जिन्दा कारतूस 315 बोर
बरामद हुआ। इस पर पांच अपराधिक मामले दर्ज हैं। तीसरा अभियुक्त विवेक यादव पुत्र कविलाश यादव निवासी ग्राम तेलियानी थाना खानपुर गाजीपुर रहा जिसके कब्जे से पुलिस ने फर्जी नम्बर प्लेट लगी सीडी डिलक्स बाइक व देशी तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस बरामद किया। इस पर तीन अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में पन्नेलाल थानाध्यक्ष खानपुर, उपनिरीक्षक नागेन्द्र उपाध्याय,उपनिरीक्षक योगेन्द्र सिंह प्रभारी चौकी सिधौना, उपनिरीक्षक संजय सरोज प्रभारी चौकी मौधा तथा आरक्षीगण बिनोद यादव, वीरेन्द्र कुमार, धर्मेन्द्र सिंह, दिलीप कुमार सिंह, शमशेर सिंह व अजय यादव शामिल रहे।

Visits: 71

Leave a Reply