इलाज के लिए पुलिस से पैसों की मांग को लेकर चक्का जाम, पन्द्रह हजार देकर पुलिस ने छुड़ाया पीछा

गाजीपुर। सादात थाना क्षेत्र के मजुई के पास पुलिस वाहन के धक्के से दस दिन पूर्व घायल स्कूटी सवार दो महिलाओं के इलाज का पूरा खर्च उठाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एक बार फिर आज शुक्रवार को प्रदर्शन किया। अपनी फजीहत होती देख पुलिस ने समझा-बुझाकर प्रदर्शन खत्म कराया तो काफी संख्या में ग्रामीणजन थाने जा धमके। थानाध्यक्ष अगम दास ने आज स्वयं पहल करते हुए,घायल महिलाओं के उपचार हेतु पूर्व में दिए गए 30 हजार रुपये के अतिरिक्त आज पुनः पन्द्रह हजार रुपये देकर मामले को रफादफा कराया।
बताते चलें कि मजुई दलित बस्ती निवासी गुड्डू राम की पत्नी मनभावती देवी अपने मेहनाजपुर निवासिनी बहन रम्भा देवी के साथ स्कूटी से पांच अगस्त को सादात बाजार गयी थी। स्कूटी से बाजार से घर वापस आते समय पुलिस की गाड़ी से धक्का लगने के कारण वे जख्मी हो गयी थीं और पुलिस की गाड़ी मौके से फरार हो गई थी। उस दिन जब काफी हो हल्ला मचा तो पुलिस ने दोनों का प्राथमिक उपचार कराया और फिर उन्हें सैदपुर सीएचसी में भर्ती कराया। वहां से घायल महिला मनभावती को वाराणसी रेफर कर दिया गया था। इलाज में अधिक पैसा लगने की बात कहते हुए ग्रामीणों ने आज एक बार फिर मजुई के पास चक्का जाम किया था।

Visits: 106

Leave a Reply