अग्निकांड ! रेलवे स्टेशन पर लगी  आग से फैली सनसनी

रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह विद्युत शार्ट सर्किट के चलते लगी लगी आग से रेलवे परिसर में सनसनी फैल गई। यह दुर्घटना लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर आज दोपहर लगभग साढ़े ग्यारह बजे हुई। बताते चलें कि चारबाग रेलवे परिसर में पंजाब नेशनल बैंक और इंडियन बैंक के एटीएम लगे हैं।पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम पर मौजूद सुरक्षा गार्ड ने इंडियन बैंक के एटीएम में शार्ट सर्किट से धुआं और आग लगते देखकर इसकी सूचना तत्काल रेलवे पुलिस कर्मियों को दी। देखते ही देखते वहां एटीएम के चारों तरफ धुआं धुआं हो गया। एटीएम में आग की लपटें उठती देखकर वहां भागम भाग होने लगी और लोग वहां से भाग भाग कर दूर हट गये।अचानक हुई इस दुर्घटना से पूरे स्टेशन परिसर में सनसनी फैल गई। चारों तरफ फैले धुआं को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल तथा जीआरपी के पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। रेलवे स्टेशन पर आग लगने की सूचना पाते ही अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और प्रयास कर एक एटीएम को पूरा जलने से पूर्व ही बचा लिया परन्तु इंडियन बैंक का एटीएम लाखों रुपये की नकदी के साथ जलकर भस्म हो गया।

Visits: 80

Leave a Reply