कोरोना अपडेट ! एसपी आवास में मिली सर्वाधिक संख्या

गाजीपुर। जिले में कल रविवार की शाम 56 नये कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन में सनसनी फैल गई है।
चिकित्साधिकारी डा.उमेश कुमार द्वारा कल बताया कि प्राप्त जांच रिपोर्ट में 56 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है,जबकि अब तक 12 की मृत्यु हो चुकी है।

कल शाम कुल प्राप्त 56 नए संक्रमित मरीजों में से सर्वाधिक संख्या एसपी आवास सदर में रही जहां संक्रमितों की कुल संख्या 10 रही। इसके अतिरिक्त नोनहरा में 7,पुलिस लाइन सदर में 6,बेलहरी गाजीपुर में 5,सोनबरसा में 2,लखनचनपुर में 2 के साथ ही साथ गोविंदपुर, बंजारीपुर बेगमपुर, धावा बंजारीपुर,जखनिया गोविंद,,लोहारपुर, एलआईसी कार्यालय मुहम्मदाबाद, मोहल्ला खजुरिया पीरनगर सदर, ओरिएंटल कॉलेज सदर,सीआईएसफ यूनिट,ददरी घाट सदर, कठउली मुहम्मदाबाद,जेवरपुर जमानियां, थाना कोतवाली सदर,नवकापूरा स्टेशन रोड,प्रसादपुर गाजीपुर, परसपीर चौराहा,बंधरा पीरनगर, गाजीपुर सिटी स्टेशन,सिहोरी, भीमापार, वॉल ग्रीन हॉस्पिटल सैदपुर, थाना कासिमाबाद, जमानियां व सैदपुर गाजीपुर में एक-एक मरीज पाये गये। कल रात तक प्राप्त रिपोर्टों के आधार पर जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ते हुए 1718 हो गई है इसमें 698 एक्टिव मरीज है जबकि 1008 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं और मृतक मरीजों की संख्या 12 है।

इसी प्रकार………………
उत्तर प्रदेश मे –
कुल संक्रमित – 1,22,609 (24 घंटे में 4571)
एक्टिव मरीज -47,890
रिकवर – 72,650 (24 घंटे में 2,817)
मृत्यु – 2069 (24 घंटे में 41)


इसी प्रकार………………
बिहार प्रांत मे –
कुल संक्रमित – 79,720 (24 घंटे में 3934)
एक्टिव मरीज -27,975
रिकवर – 51,315 (24 घंटे में 2,642)
मृत्यु – 429(24 घंटे में 10)

देश में –
कुल संक्रमित -22,14,137(24 घंटे में 62,217)
एक्टिव मरीज – 6,34,929
रिकवर – 15,34,278(24 घंटे में 54,474)
मृत्यु – 44,466(24 घंटे में 1,013)


विश्व में –
कुल संक्रमित – 19.7 M(24 घंटे में 285K)
एक्टिव मरीज – 7.7M
रिकवर – 12 M
मृत्यु – 729K (24 घंटे में 6,564)

Visits: 179

Leave a Reply