चोरी की छह बाइकों संग अंतर्जनपदीय दो वाहन चोर गिफ्तार

गाजीपुर। अपराधों की रोकथाम तथा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत मरदह पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आधा दर्जन चोरी की बाइकों को बरामद किया है।
क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद महबूब अली ने मरदह थाना परिसर में वाहन चोरों को मीडिया के सामने प्रस्तुत किया। थानाध्यक्ष मरदह शरतचन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि रविवार की रात्रि में पुलिस टीम कंसहरी मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान मुखबीर ने सूचना दी कि चोरी की तीन बाइको के साथ तीन व्यक्ति कैथवली गांव से नहर मार्ग से भोजापुर जा रहे है। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने उस मार्ग पर घेराबंदी की। अंधेरे का लाभ उठाकर एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया। जबकि पुलिस ने दो लोगों को धर दबोचा।
पुलिस गिरफ्त में आये वाहनचोरों की पहचान
मऊ जनपद के सराय लखंसी थाना क्षेत्र के नखड़ू पासी निवासी ग्राम छोटका बकवल व शनि कुमार पुत्र बिरजू राम निवासी सुल्तानपुर के रुप मे हुई वहीं फरार अभियुक्त की पहचान सुधीर उर्फ ध्रुव पासी निवासी ग्राम नोनरा थाना मरदह के रूप में हुई।
पुलिस गिरफ्त में आये वाहनचोरों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की छह बाइक बरामद कर ली।
बरामद बाइकों मे से दो गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत़्रों से, दो मऊ जनपद के सरायलखंसी थाना क्षेत़्रों से तथा दो अन्य स्थानों चुरायी गयी थीं।
बरामद बाइकों में एक ग्लैमर,दो सपेलेंडर प्लस,एक सुपर सपेलेंडर,एक पैशन प्रो,एक सीडी डान है और इन सब बाइकों के नम्बर प्लेट बदलकर फर्जी लगाये गए थे। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
चोरी की बाइकों को बरामद कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष शरतचन्द्र त्रिपाठी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक चंद्रशंकर मिश्रा, उपनिरीक्षक योगेंद्र पाल, आरक्षीगण प्रमोद कुमार,राजेश तिवारी,आशीष कुमार,संदीप यादव,कैलाश मिश्रा व धर्मेंद्र कुमार आदि रहे।

Visits: 61

Leave a Reply