फंदे पर लटक कर दी जान

आज शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटकता पाये जाने से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना सैदपुर थाना क्षेत्र के चकिया मसोन गांव की है।
बताया गया है कि गांव निवासी राजेश राम 32 वर्ष पुत्र सुक्खू राम तीन भाईयों में सबसे छोटा था और अपने भाईयों से अलग अपनी पत्नी व 2 मासूम बच्चों के साथ रहता था। आपसी विवाद के चलते उसकी पत्नी बच्चों को लेकर दो वर्षों से मायके में रह
रही थी। राजेश भरण पोषण के लिए शादियों में टेंट लगाने के साथ ही बाजा बजाने व अन्य समय में पेंट करने का काम करता था। इस समय भी वह क्षेत्र के औड़िहार में किसी के घर पर पेंटिंग का काम कर रहा था और घर पर वापस आया था और घर में
रखी बाल्टी पर चढ़कर गमछे से फंदा बनाकर लटक गया। इस बीच सुबह करीब 11 बजे उसका मंझला भाई उधर से गुजर रहा था तो उसने छोटे भाई को फंदे पर लटकते देख शोर मचाने लगा। जिसके बाद जुटे पड़ोसियों व पिता ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य ने शव को उतरवाया व कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर पत्नी को सूचना मिलने के बाद वह भी बदहवास होकर रोने पीटने लगी। बहरहाल, उसने आत्महत्या क्यों की, इसका कारण नहीं पता चल पाया है। मृतक का पिता सुक्खू अपने भरण पोषण के लिए औड़िहार में किसी के यहां ट्रैक्टर चालक है और उसी के घर पर रहता था। घटना के दौरान वह घर पर नहीं था और सूचना मिलने पर ही घर पहुंचा। मृतक की मां की पहले ही मौत हो चुकी थी। पुलिस मामले की पड़ताल में लगी है।

Visits: 64

Leave a Reply