ट्रक के धक्के से नदी में जा फंसी रोडवेज बस

गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के गाजीपुर वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग 29 पर नंदगंज थाना क्षेत्र के देवकली पुल के पास बुधवार की देर रात में सोनभद्र-गोरखपुर डिपो की रोडवेज बस स्टेयरिंग जाम होने से सड़क के किनारे खङी थी। इसके बाद पहले उसमें टाटा मैजिक गाड़ी पीछे से जा टकरायी तो रोडवेज बस और पटरी के किनारे चली गयी। उसके कुछ घंटे बाद गाजीपुर से वाराणसी जा रहे एक खाली ट्रक ने भी रोडवेज बस को जोरदार टक्कर मार दी।वह फोरलेन के डिवाइडर को पार करते हुए पटरी से नीचे जा पहुंचा। इस जबरदस्त टक्कर से बस लगभग 50 फीट नीचे गांगी नदी के तलहटी में चली गयी। उसी दौरान बस में सोये चालक अशोक कुमार पाण्डेय की झटका लगने से नींद खुली तो बस को नदी के किनारे गिरी पाया । वह समझ नहीं पाया कि बस नीचे कैसे आ गयी। घायल चालक किसी तरह जब सङक के ऊपर आया तो पूरा मामला समझ में आया। उसने आकर नंदगंज पुलिस को आपबीती बताते हुए सूचना दी। दूसरी तरफ मौका मिलते ही टाटा मैजिक गाड़ी सहित व ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस घटना की छानबीन व फरार ड्राइवरों की खोजकर रही हैं।

Visits: 79

Leave a Reply