भयावह ! कोरोना संक्रमण अपडेट

गाजीपुर। कोरोना संक्रमण का खतरा दिन-प्रतिदिन लगातार तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। जिले में कल विभिन्न स्थानों पर कोरोना जांच के लिए मेडिकल टीमें रवाना की गई थी। जिसमें एन्टीजेन किट टेस्ट के विशेष अभियान में जिले के बीस विभिन्न स्थानों पर कुल 3878 लोगों की जांच की गयी जिसमें 118 लोग संक्रमित पाये गये। इसमें सर्वाधिक संक्रमित लोग मुहम्मदाबाद में मिले।
जिले के चिकित्सा विभाग के डॉक्टर उमेश कुमार द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार………….
सामु०स्वा०के०मुहम्मदाबाद-403 की जांच में 29,
पी०जी० कालेज गाजीपुर -246 के सापेक्ष 21,
प्रा० स्वा० क० मरदह -237 के सापेक्ष 10,
सामु०स्वा0के0सैदपुर -241 के सापेक्ष 9,
प्रा० स्वा० क० रेवतीपुर -116 के सापेक्ष 7,
प्रा० स्वा0के0जमानियां -270 के सापेक्ष 7,
प्रा० स्वा0के0 बाराचवर -203 के सापेक्ष 6,
सामु०स्वा०के०मिर्जापुर – 286 के सापेक्ष 4,
जिला चिकित्सालय गाजीपुर -80 के सापेक्ष 4,
एम०एम०एस० बहादुरगंज – 80 के सापेक्ष 4,
सामु0 स्वा0 के0 गोडउर – 180 के सापेक्ष 3,
सामु०स्वा०के०मनिहारी – 144 के सापेक्ष 2,
सामु०स्वा०के०करण्डा – 199 के सापेक्ष 2,
प्रा० स्वा० क० देवकली -396 के सापेक्ष 2,
सामु०स्वा०के०जखनियां -192 के सापेक्ष 2,
सामु0 स्वा0 के0 कासिमाबाद -190 के सापेक्ष 2,
सामु०स्वा0के0 भदौरा – 133 के सापेक्ष 2,
एम०एम०एस० नन्दगंज – 156 के सापेक्ष 2,
सामु०स्वा०के०बिरनो – 88 के सापेक्ष 0 एवं
सामु०स्वा०के० सुभाखरपुर – 38 के सापेक्ष 0 संक्रमित व्यक्ति पाये गये।
इसी प्रकार कल शाम जिले से प्राप्त 120 पाजीटिव रिपोर्ट में आरटी-पीसीआर से 09,ट्रूनाट से 06 तथा रैपिड एंटीजेन टेस्ट में 105 मरीज पाए गए। इस रिपोर्ट के अनुसार पुलिस लाइन गाजीपुर के 18, पुलिस स्टेशन रेवतीपुर तथा कोतवाली मुहम्मदाबाद के पांच- पांच तथा एसपी ऑफिस में एक संक्रमित पाए गए।

इसी प्रकार ………
उत्तर प्रदेश मे –

कुल संक्रमित – 66,988 (24 घंटे में 3246)
एक्टिव मरीज – 23,921
रिकवर – 41,641 (24 घंटे में 1738 )
मृत्यु – 1,426 (24 घंटे में 39)


देश में –

कुल संक्रमित -14,36,019(24 घंटे में 48,932)
एक्टिव मरीज – 4,84,053
रिकवर – 9,18,735(24 घंटे में 31,502)
मृत्यु – 32,810 (24 घंटे में 702)


# विश्व में –
कुल संक्रमित – 16.1M(24 घंटे में 284K)
एक्टिव मरीज – 6.47M
रिकवर – 9.63M
मृत्यु – 645K(24 घंटे में 6270)

Views: 240

Leave a Reply