पड़वा को लेकर मारपीट व गोलीबारी में दर्जनों घायल

गाजीपुर। दिलदारनगर थाना क्षेत्र के महना कला खुर्द गांव में रविवार की सुबह कब्रिस्तान में पड़वा जाने को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे व ईंट पत्थर चले।जिसमें एक पक्ष से 13 तथा दूसरे पक्ष से 8 लोग घायल हो गए। एक पक्ष से लाइसेंसी बंदूक से फायर किये जाने से यासीन 60वर्ष, जमीर 48वर्ष, नसीम 42वर्ष, लड्डन 13वर्ष, बिहारी उर्फ सुएब 21वर्ष छर्रा लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेंज दिया। गम्भीर हालत को देखते हुए चिकत्सकों ने यासीन,नसीम,जमीर,सुएब को वारणसी रेफर कर दिया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लाइसेंसी बंदूक व कारतूस बरामद किया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी जमानियां सुरेश शर्मा ने घटना स्थल का जायजा लिया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गांव में पुलिस तैनात की गई है। जहांगीर खां की तहरीर पर पुलिस ने दस तथा दूसरे पक्ष शहजादा की तहरीर पर 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच में जुट गई है।
घटना के बारे में महना कला खुर्द निवासी जहांगीर ने बताया कि पुत्र लड्डन गांव स्थित कब्रिस्तान में कनकट्टा पड़वा को हांकने गया तो शहजादा व उनके भाई तौफीक व मोबिन ने मेरे लड़के को मारपीट दिया। लड्डन जब घर आकर इसका जानकारी दिया तो पूछने पर तौफीक के परिजन लाठी डंडे से लैस होकर घर में घुसकर मारपीट कर ईंट पत्थर चलाये और तौफीक के भाई शहजादा ने अपने लाइसेंसी बंदूक से तीन राउंड फायर किया।वही मारपीट में जहांगीर खां 50वर्ष,जहीर 40वर्ष,हाफिज 44वर्ष,अब्दुल हसन 80वर्ष,अफजल पुत्र जहीर 14वर्ष,अजमक पुत्र जहीर 18वर्ष,संतराज पुत्र यासीन 18वर्ष,ऑफिसर उर्फ परवेज पुत्र जहांगीर 18वर्ष, विलाल पुत्र जहीर 21वर्ष घायल हो गए।जिसमें पांच लोग छर्रा लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए।वहीं दूसरे पक्ष से तौफीक ने बताया कि कब्रिस्तान में जहांगीर का पुत्र लड्डन पड़वा चरा रहा था इस पर भाई शहजादा ने मना किया तो जहांगीर पक्ष के लोग लाठी डंडे से लैस होकर मारपीट करने किये जिसमें शहजादा 62वर्ष,शाहजहां 40वर्ष,तौफीक 45वर्ष,सौवाल पुत्र शाहजहां 17वर्ष,मोबिन 55वर्ष,आफताब पुत्र मोबिन 22वर्ष,गुड्डू 40वर्ष व मुस्तकीम 60वर्ष घायल हो गए है। थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र पांडेय ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेंजा गया है।दोनो पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर एक पक्ष से पांच लोगों को लाइसेंसी बंदूक व कारतूस के साथ पकडकर पूछताछ की जा रही है।

Views: 52

Leave a Reply