कोरोना ! सेनेटाइजेशन कर दी बचाव की जानकारी

गाजीपुर। टीम निशांत ने लगातार 104वे दिन शुक्रवार को विपरीत मौसम में भी जनपद में सेनेटाइजेशन अभियान को जारी रखा। उन्होंने कन्टेनमेट घोषित हो चुके कचहरी क्षेत्र समेत चकबंदी कार्यालय, जिला पूर्ति कार्यालय और जिला श्रम कार्यालय के पूरे भवन को सेनेटाइज किया।
इस अवसर पर अपर चकबंदी अधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि युवाओं की यह टीम बेहद ही पुनीत कार्य कर रही है। इनकी जितनी भी प्रसंशा की जाए कम है। जनपद के विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों को इनसे प्रेरणा लेते हुए इस वैश्विक महामारी में सेनेटाइजेशन का कार्य करना चाहिए। वही जिला पूर्ति कार्यलय तथा श्रम कार्यलय के भी समस्त अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने टीम के सभी सदस्यों की भूरी-भूरी प्रंशसा की। टीम का नेतृत्व कर रहे निशांत सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए निवेदन किया कि कोरोना से बचने के लिए अपने हाथों को साबुन या सेनेटाइजर से धोते रहें और मास्क का प्रयोग सदैव करें। इस अवसर पर चकबन्दी लेखपाल छविनाथ यादव समेत टीम के विधु शेखर सिंह, छत्रसाल सिंह, सिद्धार्थ मालवीय, मोहित सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

Visits: 54

Leave a Reply