कोरोना अपडेट! संक्रमितों की संख्या 380 के पार

गाजीपुर। जिले में कोरोना की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। कल चार नये संक्रमित मरीजों के मिलने अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ते हुए 381 तक पहुंच चुकी है। वहीं यूसुफपुर मुहम्मदाबाद के कोरोना संक्रमित 56 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई है।कल वुधवार को पाये गये मरीजों में मुहम्मदाबाद तथा नगदीलपुर जमानियां में एक एक तथा सैदपुर के महमूदपुर पाली के दो मरीज हैं। इससे पूर्व मंगलवार को भी पांच मरीज पाये गये थे। इसे लेकर मृतकों की कुल संख्या पांच हो गई है। इनमें से 318 मरीज ठीक हो चुके हैं और 58 मरीजों का इलाज जारी है।
बताते चलें कि लॉक डाउन समाप्त होने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना का कोई भय नहीं दिख रहा है और लोग गांव, बाजार व सड़कों पर स्वच्छंद विचरण कर रहे हैं जैसे उन्हें कोरोना का कोई भय ही नहीं है। लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर तैनात पुलिस के भय से लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे परंतु लॉकडाउन समाप्त होने के बाद पुलिस भी इनके प्रति लापरवाह हो गई है। इसका आलम यह है कि आज बाजार, दुकानों, चट्टी चौराहों व सड़कों पर पर लोग बगैर मास्क या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए ही चहल कदमी करते देखे जा रहे हैं।टं सड़कों पर दो पहिया वाहन फर्राटा भर रहे हैं और अधिकांश चालक व सवार के चेहरों पर कहीं फेस मास्क दिखाई नहीं दे रहा,वहीं बाजार, दुकानों व सब्जी विक्रेताओं की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग अब देखने को नहीं मिल रही है। जागरूक वुद्धिजीवियों का कहना है कि यदि प्रशासन द्वारा इसी प्रकार ढील दी जाती रही तो जनपदवासियों को कोरोना से शीघ्र मुक्ति मिलना सम्भव नहीं है।

Visits: 109

Leave a Reply