कसा शिकंजा । मुख्तार अंसारी एवं उनके सहयोगियों के विरूद्ध हुई कार्यवाही

गाजीपुर । सरकार द्वारा माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य द्वारा रजिस्टर्ड माफिया गिरोह आईएएस 191 मुख्तार अंसारी के सगे भाई, पीए व अन्य सहयोगियों के 10 शस्त्र लाइसेंस निलम्बित किया गया। इनमें से आठ शस्त्रों को पुलिस ने कब्जे में लिया और शेष दो शस्त्र लखनऊ शस्त्र की दुकान पर जमा हैं, जिनको कब्जे में लेने के लिए पुलिस टीम रवाना हो गयी है।
निलम्बित शस्त्रों में मुख्तार अंसारी के सगे भाई सिबगतुल्लाह अंसारी के तीन शस्त्र, उनके पीए मिस्बाहुद्दीन के दो शस्त्र, दूसरे पीए जाकिर हुसैन उर्फ विक्की अंसारी का एक शस्त्र, उनकी पार्टी कौमी एकता दल से चुनाव लड़े करीबी विक्रम अग्रहरी का एक शस्त्र, उनके करीबी अलाउद्दीन के दो शस्त्र व अबुफकर का एक शस्त्र शामिल हैं। बताया गया है कि निलम्बित दस शस्त्र लाइसेंसों/शस्त्रों में से उनके भाई सिबगततुल्ला अंसारी सहित आठ शस्त्रों को निलम्बन के पश्चात् पुलिस कब्जे में लेकर सम्बन्धित थानों में जमा कराया गया। शेष निलम्बित 02 शस्त्र/ लाइसेंस लखनऊ में शस्त्र की दुकान पर जमा हैं, जिनको कब्जे में लेने के लिए पुलिस की टीम लखनऊ के लिए रवाना किया गया है।

Visits: 47

Leave a Reply