डायट ! आनलाइन वेबिनार के सीखे ज्ञान को शिक्षक बच्चों तक पहुंचायें

गाजीपुर । राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान उत्तर प्रदेश तथा एडूलीडर्स के तत्वावधान में जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान सैदपुर द्वारा आयोजित दस दिवसीय ऑन लाइन विद्यालय नेतृत्व वेबिनार कार्यशाला के समापन अवसर पर शिक्षको को संबोधित करते हुए डायट के उप शिक्षा निदेशक सोमारू प्रधान ने कहा कि शिक्षक जो भी कुछ सीखें उसे बच्चों में उतारने का प्रयास अवश्य करे। इससे परिषदीय विद्यालयो मे अध्ययनरत बच्चो का सर्वांगीण विकास होगा और वे एक अच्छे एव जिम्मेदार नागरिक बन सकेगे। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही समाज का पथ प्रदर्शक है। वह चाहे तो समाज की तस्वीर बदल सकता है। इसलिए शिक्षको की भूमिका को नकारा नही जा सकता। इस अवसर पर उपस्थित आजमगढ़ डायट के प्रवक्ता आशुतोष श्रीवास्तव ने कहा कि यह कार्यक्रम शिक्षको द्वारा शिक्षको के लिए चलाया जा रहा है। इससे शिक्षको को अपने शिक्षण को प्रभावी बनाने मे मदद मिल सकती है। इसके अलावा कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रवक्ता हरिओम प्रताप यादव और आलोक तिवारी ने कहा कि बच्चो को नैतिक शिक्षा शिक्षको के व्यवहार से मिलनी चाहिए न कि सिर्फ किताबी ज्ञान से। हम लोगो का प्रयास है कि शिक्षकों में कौशल का अधिक से अधिक विकास हो।
इसके अलावा कार्यशाला मे फइजा बी, प्रमिला नामदेव,बबिता पाण्डेय, संतोष कुशवाहा, रामानंद भारती, सरोज यादव, सुधा, सुशीला, डा सुमन सिंह ने आन लाइन शिक्षण कार्यशाला की एक एक दिन की आख्या प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक श्रीमती सरोज भारती यूपीएस विशेश्वरगंज ने किया। श्रीमती कविता तिवारी यूपीएस अलावलपुर, प्रियंका यादव, रुचि श्रीवास्तव, सौरभ सिंह तथा सत्य प्रकाश सिंह ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया। इस ऑनलाइन प्रशिक्षण में 65 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। यह कार्यक्रम राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान उत्तर प्रदेश तथा एडूलीडर्स के तत्वावधान मे आयोजित किया गया।

Views: 36

Leave a Reply