मुख्तार अंसारी के सहयोगी मछली माफिया पारस सोनकर से 12 लाख की कीमत की 10600 किलो मछली बरामद

गाजीपुर। पुलिस व जिला प्रशासन के खाद्य सुरक्षा विभाग व मत्स्य विभाग द्वारा जनपद में मछली के विधि-विरुद्ध तरीके से किये जा रहे व्यापार पर कार्यवाही करते हुए थाना मुहम्मदाबाद पर प्राथमिकी नं. 440/20 धारा 188,269 आईपीसी, धारा 03 महामारी अधिनियम 1897, 05/08 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 व 31(1)/63 खाद्य सुरक्षा व मानक अधिनियम 2006 के अंर्तगत तीन अभियुक्तों के विरुद्ध दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में पारसनाथ सोनकर पुत्र जगरनाथ सोनकर निवासी इदारतगंज थाना मुहम्मदाबाद,मो. इस्माइल पुत्र मो. इब्राहिम निवासी व्यूरु थाना टॉउन स्टेशन आंध्र प्रदेश(ट्रक चालक)
तथा छोटई सोनकर पुत्र बंगाली निवासी हलिमाबाद थाना मुहम्दाबाद मऊ रहे। पुलिस ने 12 लाख रुपये मूल्य की 10600 किलो पेंगोशियस (पियासी)मछली बरामद कर 12 टायरा ट्रक सं.एपी 16 टीजे 4129 तथा पिक अप यूपी 54 टी 9172
को कब्जे में लिया।
पुलिस सूत्रों द्वारा बताया गया है कि पारसनाथ सोनकर के द्वारा मछली के व्यवसाय को विधि विरुद्ध तरीके से संचालित कर आस पास के कई जिलों व सीमावर्ती प्रदेश बिहार में सप्लाई किया जाता रहा है। पुलिस को गोपनीय जानकारी होने के बाद सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर यह कार्यवाही की गई है। महत्वपूर्ण है कि पारसनाथ सोनकर का जुड़ाव मुख्तार अंसारी गिरोह से रहा है एवं इस व्यवसाय से अर्जित धन को इस गैंग के गुर्गों को सुविधाएं उपलब्ध कराने में इस्तेमाल करने की बात सामने आई है।

Visits: 149

Leave a Reply