एसटीएफ ! फर्जी दस्तावेज पर शिक्षक की नौकरी दिलाने वाले गैंग का भण्डाफोड़

लखनऊ,16 जून 2020। अनामिका शुक्ला प्रकरण में फर्जी शैक्षिक दस्तावेज के आधार पर शिक्षक के पद पर नौकरी दिलाने वाले गैंग का भण्डाफोड़ करते हुए एसटीएफ ने कल सरगना सहित तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया।
उल्लेखनीय है कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में कूटरचित शैक्षिक दस्तावेजों के आधार फर्जी तरीके से चयनित होकर जनपद प्रयागराज, अमेठी, रायबरेली, वाराणसी, बागपत, कासगंज, सहारनपुर, अम्बेडकरनगर व अलीगढ़ से वेतन/मानदेय आहरित किये जाने के प्रकरण की जाँच अपर मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन द्वारा एसटीएफ का दी गयी थी जिसके सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयो/टीमों को अभिसूचना सकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
बताया गया था कि श्रीमती अनामिका शुक्ला पुत्री सुभाष चन्द्र शुक्ला निवासी ग्राम भुलईहीह, पोस्ट कमरावां थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा ने शिक्षा विभाग में कस्तूरबा बालिका विद्यालय में अंशकालिक शिक्षक पद हेतु वर्ष 2017 में जनपद सुल्तानपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, बस्ती, लखनऊ से आवेदन किया था, जिसमें सुल्तानपुर, कानपुर व लखनऊ से काउन्सिलिंग हेतु काल आयी थी। किन्तु स्वास्थ्य सही न होने कारण वह कहीं भी प्रतिभाग नही कर सकी, जिसके उपरान्त उसके शैक्षिक दस्तावेज का दुरूपयोग कर विभिन्न जनपदों में अनामिका शुक्ला नाम से फर्जी तरीके से चयनित होकर वेतन/मानदेय आहरित किया जा रहा था। अनामिका शुक्ला द्वारा दिनांक 11जून 2020 को कोतवाली नगर जनपद गोण्डा में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।
एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों में पुष्पेन्द्र सिंह उर्फ राज उर्फ सुशील उर्फ गुरूजी पुत्र महराम सिंह निवासी नगला खराव, थाना भोगांव, जनपद मैनपुरी- सहायक अध्यापक के पद पर कुंवरपुर खास जनपद फर्रुखाबाद।दूसरा आनन्द पुत्र रामसमुझ सिंह निवासी 168एफ गौरीशकर वाटिका वाजिदपुर दक्षिणि, थाना लाईन बाजार जनपद जौनपुर- नियुक्ति जिला समन्वयक अधिकारी के पद पर बेसिक शिक्षा कार्यालय जनपद जौनपुर तथा तीसरा रामनाथ पुत्र पूरन लाल निवासी ग्राम लिधिया, थाना मैंगलगंज जनपद खीरी- नियुक्ति प्रधान लिपिक के पद पर जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय, हरदोई -सम्बद्ध राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, पाली, जनपद हरदोई रहे।

Views: 128

Leave a Reply