दरियादिली ! अमिताभ बच्चन ने विमानों से प्रवासियों को पहुंचाया उत्तर प्रदेश

वाराणसी,11 जून 2020। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मुंबई में फंसे कामगार मजदूरों को वापस उनके घर भिजवाने में
बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन ने सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कुछ संगठनों की मदद से चार विशेष विमानों के किराए का पूरा व्यय स्वयं वहन किया।
उन्होंने मुंबई में फंसे उत्तर प्रदेश के कुल 720 कामगारों व उनके परिजनों को हवाई मार्ग से चार विमानों के जरिये उनके गृह प्रदेश भेंज कर सहृदयता का परिचय दिया। उनके मानवीय संवेदना से दो उड़ानों के जरिए वाराणसी क्षेत्र के 354 प्रवासियों को महाराष्ट्र से लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पहुंचाया गया। इसी प्रकार दो अन्य उड़ानों के द्वारा 180-180 लोग प्रयागराज तथा गोरखपुर पहुंचे।
अमिताभ बच्चन के दरियादिली के चलते मुंबई से प्रवासी मजदूरों को लेकर आज सुबह 10 बजे एक विशेष विमान लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर पहुंचा। हवाई अड्डे के निदेशक ए के शर्मा ने बताया कि इस विशेष विमान में करीब 180 यात्री सवार थे। उनमें से अधिकांश उन्नाव, गोंडा और लखनऊ जिलों के रहने वाले हैं।
मुम्बई से वापस अपने घरों तक पहुंचने की हकीकत सामने देख सभी लोगों ने महानायक अमिताभ को दिल से धन्यवाद दिया।

Visits: 68

Leave a Reply