उपलब्धि ! अब जिले  में ही होगी कोरोना जांच

गाजीपुर, 10 जून 2020। कोरोना के संक्रमण से जूझ रहे मरीजों के सैम्पल अब गाजीपुर में ही जांचे जायेंगे। सरकार द्वारा जिला अस्पताल में इसके लिए ट्रू नाट मशीन लग गयी है।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान समय तक जिले में 166 कोरोना संक्रमित केस पाये जा चुके हैं,जिनमें से 87 मरीज स्वास्थ्य लाभ कर वापस हो चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जी सी मौर्य ने बताया कि जिला अस्पताल में कोरोना की जाँच के लिए ट्रुनाट मशीन कमरा नं. 141 में स्थापित की जा चुकी है। अब आवश्यकता पर संदिग्ध कोरोना मरीजों की जांच कराई जा सकती है। जांच की यह सुविधा प्रतिदिन 24 घण्टे उपलब्ध है और मात्र घण्टे में इससे रिपोर्ट प्राप्त की जा सकती है।
बताते चलें कि अब तक जिले में कोविड-19 की जांच की सुविधा उपलब्ध नहीं थी और जांच के लिये स्वैब वाराणसी भेजना पड़ता था इससे जांच में कई दिनों का समय लगता था। अब ट्रूनाट मशीन के लग जाने से स्वैब जांच में तेजी आयेगी।

Visits: 25

Leave a Reply