हेकड़ी ! घुसखोर पुलिस इंस्पेक्टर पर चला चाबुक,निलम्बन के बाद दर्ज हुआ मुकदमा

कानपुर, 07 जून 2020। जिले में तैनात पुलिस निरीक्षक को रिश्वत लेने के मामले में दोषी पाये जाने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने आज बताया कि डेरापुर थाने के इंस्पेक्टर नीरज यादव को एक ईंट भट्ठा मालिक से रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित करके उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार द्वारा की गई जांच में इंस्पेक्टर पर लगे आरोप सही पाए गए जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। बताया गया कि डेरापुर स्थित ईट भट्टे के मालिक संजय कुमार गुप्ता ने गत 26 मई को लिखित शिकायत की थी कि थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नीरज यादव ने करीब एक पखवाड़ा पहले उसके डंपर और जेसीबी इत्यादि वाहनों को छोड़ने के एवज में 70000 रुपये रिश्वत ली थी। गुप्ता का यह भी आरोप था कि यादव उससे हर महीने 10000 रुपये रंगदारी भी वसूलते थे। अपने दावों के समर्थन में गुप्ता ने कुछ सबूत भी पेश किए थे। जांच में इंस्पेक्टर दोषी पाये गये थे।

Visits: 161

Leave a Reply