कोरोना ! जिले में हाईलाइट हुआ नसीरपुर सुरवत गांव

गाजीपुर,03 जून 2020। वैश्विक महामारी कोविद19 के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी लाकडाउन के बीच प्रवासी कामगारों के वापस लौटने से जिले के तमाम क्षेत्र कोरोना संक्रमण की गिरफ्त में आ गये।
बुधवार तीन जून को सात नये कोरोना पॉजिटिव मिलने से संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। जिले में कोविड़-19 से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 135 हो गई है। आज मिले सात कोरोना पॉजिटिव मरीजों में कासिमाबाद तहसील के नसीरपुर सुरवत गांव के चार, करंडा के लीलापुर गांव में दो और करंडा क्षेत्र के ही नारायणपुर में एक मरीज मिला है। इस प्रकार नसीरपुर सुरवत में मरीजों की संख्या बढ़कर उन्नीस हो गयी है। सभी संक्रमितों को विशेष चिकित्सा के लिए कोरोना हेतु बनाये गये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब तक 68 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं और वर्तमान में 67 पाजीटिव रोगियों की चिकित्सा जारी है।
. बताते चलें कि रविवार 31 मई को जिले में सर्वाधिक उन्नीस मरीजों के मिलने से जिले के कासिमाबाद क्षेत्र का सुरवत गांव काफी प्रभावित रहा। सोमवार को एक नया मरीज के मिलने से संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़त बनाये हुए है।
कासिमाबाद क्षेत्र के सुरवत नसीरपुर गांव में रविवार को चौदह संक्रमितों के मिलने से जिला प्रशासन हरकत में आ गया। मंगलवार दो जून को उसी गांव की एक महिला की रिपोर्ट भी पाजीटिव आयी और गांव के मरीजों का आंकड़ा पन्द्रह हो गया। प्रभावित लोगों के अतिरिक्त अन्य लोगों को बचाने की गरज से जिला प्रशासन ने उस गांव को कन्टेंमेन्ट जोन घोषित कर दिया। प्रशासन द्वारा पूरे नसीरपुर गांव को सैनिटाइज कराने के साथ ही उप जिलाधिकारी रमेश मौर्या ने पूरे गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर गांव को सील करने के निर्देश दिये। प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में कर्मचारियों ने आवागमन के सारे रास्ते को बंद करते हुए उसकी सीमा को सील कर दिया।
इसीक्रम में दिलदारनगर के राजा नगर में करुणा फास्टिंग व्यवसाई के मिलने से उप जिला अधिकारी विक्रम सिंह तथा थाना अध्यक्ष दिलीप सिंह ने संकलन मरीज के घर पहुंचकर उसके संपर्क में आने वाले लोगों के बारे में जानकारी ली और रौजा नगर को हॉटस्पॉट बनाते हुए पूरे क्षेत्र को सील कर दिया वही मरीज के संपर्क में आने वाले 13 मरीजों को गाजीपुर के रेलवे जोनल ट्रेनिंग सेंटर में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती करा दिया गया।
जिला प्रशासन के अनुसार भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा दी गयी एडवाईजरी एवं निर्देशों को शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु उक्त क्षेत्र में अवस्थित दुकानो, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों एवं अन्य गतिविधियों जिनमें सम्बन्धित ग्राम के नागरिकों का आना-जाना है, को पूर्णरूपेण प्रतिबंधित किया गया है। इस क्षेत्र में कोई भी दूकान या उपरोक्त प्रकार की गतिविधियों से सम्बन्धित प्रतिष्ठान आदि बिना समुचित अनुमति के न खोलने और लॉक डाउन का पूर्ण रूप से पालन किये जाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। नसीरपुर मड़ई क्षेत्र में जन सामान्य को उपलब्ध कराये जाने वाली आवश्यक वस्तुओ, दवाओं तथा साफ-सफाई एंव सुरक्षा आदि में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों के अतिरिक्त अनावश्यक किसी भी व्यक्ति का आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। आवश्यक वस्तुओ के आपूर्तिकर्ता, स्वच्छताकर्मी एंव सुरक्षा में लगे व्यक्ति भी सक्षम स्तर द्वारा निर्गत आदेश के माध्यम से ही प्रवेश या आवागमन करेंगे।

Visits: 105

Leave a Reply