कोरोना ! तेज उछाल के साथ संक्रमितों की संख्या पहुंची सवा सौ के करीब

गाजीपुर, 31 मई 2020। मई माह का अंतिम दिन जनपद के लिए परेशानी भरा रहा। कोरोना की आज आयी जांच रिपोर्ट से प्रशासनिक महकमे में हड़कम्प मच गया।
आज की रिपोर्ट के अनुसार एक ही गांव के 14 लोगों सहित कुल 19 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी। आज की इस रिपोर्ट के साथ ही संक्रमितों की संख्या लम्बी छलांग के साथ 122 पर जा टिकी। आननफानन में जिला प्रशासन हरकत में आया और संक्रमित क्षेत्र को हाटस्पाट बनाने की कवायद में जूट गया।
आज पाये गये संक्रमितों में मनिहारी क्षेत्र के आगापुर (पारा) में दो, कासिमाबाद क्षेत्र के सुरवत नसीरपुर गांव के चौदह,जमानियां क्षेत्र के सैचनपुुर
में एक तथा देवकली क्षेत्र के बुबहुपुर व देवकली में एक – एक मरीज रहे। अबतक कुल 67 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।
बताया गया है कि कासिमाबाद क्षेत्र के सुरवत नसीरपुर गांव के 76 लोगों की रेलवे ट्रेनिंग सेंटर में जांच कराई गई थी। ये लोग मुंबई से आये थे और इनको ग्राम प्रधान द्वारा बनाये गये निगरानी कक्ष पर पृथकवास में रखे गये थे। सभी संक्रमितों को कोरोना हास्पीटल भेजने की तैयारी में जूटा हुआ है।

Visits: 137

Leave a Reply