बेसिक शिक्षा ! तकनीकी की मदद से नई पहल

प्रयागराज, 27 मई 2020।वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लॉक डॉउन के समय को अवसर में बदलने की इच्छा रखने वाले बेसिक विभाग के अध्यापको ने राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सर्वेश मिश्र के वेबीनार एजु लीडर को जिले स्तर पर लाने का एक सफल प्रयास किया है। इसे माइक्रोसॉफ्ट टीम की मदद से जिले भर के 100 शिक्षकों को जोड़कर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संतोष मिश्रा प्राचार्य डायट ने किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके हम अपने बच्चों को अधिक ऊर्जावान बना सकते हैं। विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा ने एजु लीडर टीम की सदस्या नीलिमा श्रीवास्तव, श्वेता श्रीवास्तव, मधुलिका सिंह तथा अंतरिक्ष शुक्ला और इसमें जुड़े सभी 100 शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने सभी अध्यापकों की हौसलाआफजाई करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा शिक्षक इस वेबीनार से जुड़े और जो जानकारी विशेषज्ञों से मिले उसे स्कूल तक ले जायें। अतिथि विशेषज्ञ राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डॉ सर्वेश मिश्र ने आकलन और मूल्यांकन में भ्रांति को दूर करने के लिए आकलन कार्यशाला शुरू करने पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की रूपरेखा श्वेता श्रीवास्तव ने और कार्यक्रम की टेक्निकल टीम के रूप में अंतरिक्ष शुक्ला तथा अभिलेखीकरण में मधुलिका सिंह ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन नीलिमा श्रीवास्तव ने किया।

रिपोर्ट-फ़िरोज़ आलम खान प्रयागराज

Visits: 177

Leave a Reply