कोरोना ! आंकड़ा पहुंचा पचहत्तर

तेइस गांव को बनाया गया है हाटस्पाट

गाजीपुर, 24 मई 2020। कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ते हुए कल शाम 75 जा पहुंची। लाकडाउन के कारण विभिन्न क्षेत्रों से वापस अपने घरों को लौटने वालों के चलते संक्रमितों की संख्या में रोज बढ़ोत्तरी होती जा रही है। इन दोनों नये पाजीटिव मरीज में से एक मनिहारी क्षेत्र के पारा आगापुर का तो दूसरा दुल्लहपुर क्षेत्र के रेवरिया का निवासी है। ये दोनों लोग 18 मई को मुंबई से वापस जनपद आये थे और अपनी जांच कराने क्वारंटाइन सेंटर पहुंचे थे। वहां जांच में उन्हें संदिग्ध मानते हुए टीम ने उन्हें क्वरंटाइन कर 19 मई को उनका सेम्पल जांच के लिए भेजा था जहां से कल शामआयी रिपोर्ट में दोनों संक्रमित पाये गये। जिला कोरोना नोडल डा. स्वतंत्र सिंह ने बताया कि दोनों पाजिटिव मरीजों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुहम्मदाबाद के स्पेशल कोरोना वार्ड में आइसोलेशन में रखा गया है। बताते चलें कि कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य के निर्देश पर जिले में कुल 23 नए हॉटस्पॉट बनाए गए हैं। मानिटरिंग के लिए तीन शिफ्ट में सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है । डीएम ने बताया कि प्रतिबंधित इलाकों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए प्रबंध किया गया है।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में गाजीपुर शहर में बनाए गए तीन और दिलदारनगर में बनाए गए दो हॉटस्पॉट को अब समाप्त कर दिया गया है।वर्तमान में जखनिया क्षेत्र के रामपुर जीवन,हरधना, पृथ्वीपुर, पकड़ी, सेवराई नसरतपुर, हैदर गढ़, जयनगर, गनपा,बेमुआ, मनिहारी के मरदानपुर लक्ष्मण, चकवाकर, रेवतीपुर के गौरा गठिया, खालिसपुर, मोहम्मदाबाद में वकील बाड़ी, सदर ब्लाक के डीलिया, बभनौली, गोपालपुर भीखमपुर, नोनहरा के फतेहपुर अटवा, वयपुर देवकली को हॉटस्पॉट बनाया गया है।

देखें वीडियो…………

Visits: 186

Leave a Reply