सूरत से श्रमिकों को लेकर गाजीपुर पहुंची ट्रेन

गाजीपुर 19 मई 2020। वैश्विक महामारी लाकडाउन के मध्य विभिन्न प्रांतों से वहां फंसे मजदूरों के वापस लौटने का क्रम अभी लगातार जारी है। आज रात में गुजरात के सूरत से मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इसी प्रकार आज श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन द्वारा जनपद बलियां से जनपद गाजीपुर आए हुए प्रवासियों की स्क्रीनिंग की गई। श्रमिक स्पेशल ट्रेन के आने के मद्देनजर स्टेशन को सैनिटाइज कराया गया। मौके पर जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जेसी मौर्या सहित प्रशासनिक अधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहे। ट्रेन के प्लेटफार्म पर रुकते ही ट्रेन को सैनिटाइज कराते हुए श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए बाहर निकाला गया।। प्लेटफार्म पर मौजूद चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा आए हुए श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग कराते हुए उनका पंजीकरण कराया गया।थर्मल स्क्रीनिंग में सामान्य पाए जाने के बाद उन्हें प्रशासन द्वारा लंच पैकेट तथा पानी की बोतल प्रदान करते हुए उनको बसों द्वारा उनके गंतव्य को रवाना किया गया।

देखें वीडियो –

Visits: 85

Leave a Reply