कर्मयोद्धाओं व दानवीरों के सहयोग से जरूरतमंदो को मिल रहा भोजन

गाजीपुर,03 मई 2020। दानवीर सहयोगियों से मिल रहे अपार सहयोग एवं प्यार का सिलसिला इसी तरह जारी रहा तो लाकडाउन की अवधि चाहे कितनी भी लम्बी क्यू न हों, हालात सामान्य होने तक हर जरूरतमंद की थाली तक दोनो वक्त के भोजन की पहुँच सुनिश्चित करने के लिए सभी ग़ाज़ीपुरवासी, दानदाता एवम कर्मयोद्धा दृढ़संकल्पित रहेंगे।
उक्त बातें आज भोजन वितरण कार्यक्रम के 35वें दिन लाकडाउन के तीसरे चरण की पूर्व संध्या पर जरूरतमंद परिवारों को व्यापक जनसहभागिता से भरोसा दिलाते हुए पूर्व धर्मार्थ कार्य मंत्री विजय कुमार मिश्र ने कहीं।
बताते चलें कि जनसहयोग से संचालित हो रहे जनता रसोई से जुड़कर निरंतर अपनी दरियादिली दिखा रहे दानवीरों के क्रम में आज के दानदाता वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन डॉ० संजय राय, उपाध्याय मेडिकल हाल परसपुरा के संचालक दीपक उपाध्याय एवं प्रतिष्ठित दवा व्यवसायी मनोज सिंह ने खाद्य सामग्री एवं नगद राशि प्रदान कर इस पुनीत महायज्ञ मे आहुति दी। इनके कार्य को मानवीय तथा महान बताते हुए श्री मिश्र ने सबके प्रति हृदय से साधुवाद प्रकट की एवं आज करीब 3800 से अधिक लोगों के दरवाजे तक जाकर सुरक्षित रूप से भोजन पैकेट वितरण करने के कार्य में लगे कर्मवीर साथियों में सभासद गोपाल वर्मा,पूर्व सभासद संदीप श्रीवास्तव,पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय, दीपक वर्मा, मनोज पाण्डेय, अन्नू पाण्डेय,गुड्डू केशरी, रणजीत वर्मा,अजय यादव,राज सैनी, रामबाबू वर्मा, बबुआ वर्मा, कमलेश वर्मा,अनिल मिश्रा,लल्लन वर्मा,बब्लू यादव,इमरान खान,मनीष पाण्डेय,लालजी वर्मा, हिमांशु जायसवाल, पुरूषोत्तम यादव, पंकज दूबे,मनहर श्रीवास्तव, विजय सिंह,बृजेश गुप्ता , कौशल मिश्रा,लक्ष्मी नारायण वर्मा,गणेश वर्मा, रोशन वर्मा,कुंदन वर्मा,मोंनू पटवा,विक्की यादव, अभिषेक तिवारी, दीपक कसौधन,राहुल वर्मा,विक्की सिंह, मनी सिंह, पिंटू वर्मा,रोहित गुप्ता सहित सबके प्रति सुख- समृद्धि एवं आरोग्य की ईश्वरीय कामना के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Visits: 45

Leave a Reply