अवैध शराब ! निर्माण में तीन गिरफ्तार, चार फरार

गाजीपुर,16 अप्रैल 2020। अपराधियों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए गए अभियान के तहद थानाध्यक्ष नन्दगंज ने वुधवार की शाम क्षेत्र के देलवा चौकहिया गांव से अवैध देशी शराब निर्माण में लिप्त दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
बताया गया कि मुखबिर द्वारा अवैध शराब निर्माण होने की सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार त्रिपाठी द्वारा हमराहियों के साथ मुखबिर की जानकारी के आधार पर कल संध्या समय देलवा चौकहिया गांव के सीताराम बिन्द के यहां जा धमके। वहां अवैध कच्ची अपमिश्रित देशी शराब निर्माण करते दो लोगों को 120 लीटर अदैध अपमिश्रित कच्ची देशी शराब तथा करीब 12 कुन्तल लहन के साथ अपनी गिरफ्त में ले लिया। पुलिस ने बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट कराया। पता चला कि पुलिस देख चार व्यक्ति मौके से फरार हो गये।
गिरफ्तार अभियुक्तों में रामनाथ उर्फ मुन्सफ बिन्द पुत्र सीताराम बिन्द तथा सीताराम बिन्द पुत्र धनेश्वर बिन्द निवासीगण ग्राम देलवा चौकहिया, थाना-नन्दगंज जनपद गाजीपुर रहे। वांछित अभियुक्तगणों में धर्मेन्द्र बिन्द पुत्र राम राम,राम राम पुत्र सीताराम, अनुप पुत्र हरहगी, सोनू बिन्द पुत्र हरहंगी बिन्द निवासीगण ग्राम ठेलवा चौखहिया थाना- नन्दगंज, जनपद- गाजीपुर रहे।
इसके सम्बन्ध मे थाना पर मुअ0सं0 63/2020 धारा 372/273/120बी भादविय 60(2163 Ex Act पंजीकृत किया गया। अभियुक्तो के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही कर न्यायायिक अभिरक्षा में जेल भेंज दिया गया।

   इसी क्रम में थाना जमानियां पुलिस ने 200 लीटर लहन व 20लीटर देशी शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफल रही।
    बताया गया कि प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह थाना जमानिया मय हमराह उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी,आरक्षीगण मंगल यादव, बलवन्त सिंह, गोविन्द निर्मल, रत्नेश कुमार के साथ मय आबकारी निरीक्षक राजकिशोर सिंह व उनकी टीम के साथ करमहरी जंगल में दबिश देकर भट्टी बनाकर अवैध शराब बना रहे नंद बिहारी चौधरी पुत्र स्व0 बाढ़ चौधरी निवासी करमहरी थाना- जमानिया गाजीपुर को 20 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ समय कल संध्या समय गिरफ्तार कर लिया। टीम द्वारा मौके पर 200 लीटर लहन तथा भट्ठी को मौके पर नष्ट किया गया। बरामदगी के आधार पर मुअ0सं0 98/2020 धारा 602) ex act थाना स्थानीय पर पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेंज दिया गया।

Views: 87

Leave a Reply