ईंट भट्ठे पर अवैध शराब निर्माण करते तीन अभियुक्त मय शराब गिरफ्तार, एक फरार

गाजीपुर,15 अप्रैल 2020। अवैध शराब निर्माण व बिक्री की धरपकड़ में लगी जमानियां थाना पुलिस ने अवैध देशी शराब निर्माण में लगे तीन अभियुक्तों को मय 52 लीटर शराब व लहन के साथ धर दबोचा, जबकि एक अभियुक्त मौके का फायदा उठाकर भाग निकला।
बताया गया है कि अवैध शराब निर्माण पर रोक लगाने के उद्देश्य से जांच पड़ताल में लगी पुलिस टीम कल मंगलवार को संध्या समय गोपी ईट भट्ठा उमरगंज थाना जमानिया गाजीपुर पर दबिश दी। पुलिस देखकर अवैध शराब बनाने में लिप्त अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर हमलावर होकर पथराव शुरू कर दिया। प्रभारी निरीक्षक जमानियां के कुशल नेतृत्व में हमलावरों की घेराबन्दी कर शराब बना रहे तीन अभियुक्तों को मौके से 52 लीटर जहरीली देशी शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ संध्या पौने छह बजे गिरफ्तार कर लिया गया। भट्ठा मालिक गोपी निवासी-कसेरा पोखरा थाना जमानियां जनपद गाजीपुर मौके से भागने में सफल रहा। गिरफ्तार अभियुक्तों में मधुबन पुत्र राजनाथ निवासी चकिया थाना जमानियां व उदल पुत्र रघुनाथ निवासी-चकिया थाना जमानियां जनपद गाजीपुर तथा संजय उर्फ नन्द किशोर पुत्र बाबूलाल लोधी निवासी मधुकरपुर थाना लालगंज जनपद रायबरेली रहे। अभियुक्तों की निशानदेही पर जमीन में ढके 1400 लीटर लहन तथा आयशर ट्रैक्टर की ट्राली में रखे 400 लीटर लहन को बरामद कर मौके पर नष्ट कराया गया।
अवैध शराब बरामदगी व अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह,उपनिरीक्षक त्रय मंशाराम गुप्ता,संतोष कुमार, सुनील कुमार तिवारी व आरक्षीगण मंगल यादव,अभिजीत सिंह, रवि कुमार, बलवन्त सिंह, रत्नेश कुमार, गोविन्द निर्मल,गोविन्द सिंह,प्रथमेश कुमार, शालिनी पाठक व ममता रहीं।

Views: 59

Leave a Reply