कोरोना से बचाव के लिए सेंट्रल जू अथॉरिटी ने चिड़ियाघरों के लिए दिया निर्देश

नई दिल्ली, 06अप्रैल 2020।अमेरिका के न्यूयॉर्क के ब्रायनक्स चिड़ियाघर में एक टाइगर में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के भारत भी एलर्ट मोड पर आ गया है। अमेरिका में इंसानों के बाद जानवरों में कोरोना संक्रमण पाये जाने की पुष्टि के बाद केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण, भारत सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर पूरे देश के चिड़ियाघरों को सावधानियां बरतने के निर्देश दिए हैं।
न्यूयॉर्क में बाघिन में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद भारत सरकार ने सभी चिड़ियाघरों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। सेंट्रल जू अथॉरिटी ने पत्र जारी कर देश के सभी चिड़ियाघरों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा है।
सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को जारी निर्देश में सेंट्रल जू अथॉरिटी के सचिव एसपी यादव ने जानवरों की निगरानी और जानवर में असामान्य लक्षण दिखते ही जांच कराने को कहा है। उन्होंने संभावित संक्रमित जानवरों के कोरोना वायरस जांच के लिए सैंपल एनिमल हेल्थ इंस्टिट्यूट में भेजने को कहा है। देखें ……

Visits: 33

Leave a Reply