कोविद19! संक्रमितों की संख्या हुई पांच, अभी कई लोगों की रिपोर्ट का है इंतजार

गाजीपुर,05 अप्रैल 2020। दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज से आये जमातियों ने आखिरकार जिले की शान्त आवोहवा में खलल डाल दिया। अब तक पांच लोगों में कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पाजीटिव आयी है। वहां से लौटे जमातियों मे से पहले एक,फिर दो की रिपोर्ट पाजीटिव आयी थी। उन तीनों सहित अब तक पांच लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजीटिव होने की खबर है। इसके अतिरिक्त अभी लगभग दस जमातियों की रिपोर्ट आनी बाकी है। फिलहाल जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। इसकी पुष्टि अपर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी के.के. वर्मा ने की है।
बताते चलें कि महुआबाग स्थित मस्जिद में पहुंचे 11 जमातियों की सूचना पर जिला प्रशासन सख्त हो उठा और बीमार दो जमातियों की कोरोना जांच के लिए सैम्पल वाराणसी भेंजा गया था जिसमें एक की रिपोर्ट कोरोना पाजीटिव आयी थी। आननफानन मे शेष नौ जमातियों के सैम्पल भी जांच हेतु भेज कर प्रशासन ने पूरे महुआबाग क्षेत्र को सील कर दिया। उनमें से दो लोगों की रिपोर्ट पाजीटिव आने पर उनके संपर्क में आये दिलदारनगर के नौ लोगो की जांच कराई गई तो पुनः 2 लोग संक्रमित मिले हैं। इससे पहले तीन जमाती पाजीटिव मिले थे। प्रशासन द्वारा इनके सम्पर्क में आये लोगों का पता लगाया जा रहा है ताकि उनको क्वारंटाइन कर संक्रमण पर रोक लगायी जा सके। कोविद19 से संक्रमित सभी मरीजों को इलाज मुहम्मदाबाद में बने कोरोना वार्ड में चल रहा है।

Views: 104

Leave a Reply