करोना वायरस से बचाव के लिए किया जागरूक

गाजीपुर,21 मार्च 2020। कोरोना वायरस से रोकथाम तथा उसके बचाव के लिए दिलदारनगर रेलवे स्टेशन अधीक्षक नफीस अहमद खान, जीआरपी प्रभारी दिलीप कुमार सिंह व आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में स्टेशन,सर्कुलेटिंग एरिया में यात्रियो से मिलकर लोगों को जागरूक किया गया। उन्होंने साफ सफाई के तहत स्वच्छ भारत, सुन्दर भारत बनाने,खुले मे शौच न करने,कुडा कचरा जहाँ तहा न फेंकने, अपने आस पास सफाई अपनाने और इस बीमारी को जड़ से भगाने के लिए चक्रमण कर यात्रियों को जागरूक किया। कोरोंना वायरस के विषय टीम ने यात्रियों को बताया कि कोरोना को कोई मस्क रोक सकता है लेकिन कीमत मास्क लेने की जरूरत नहीं। यह वायरस हवा में नहीं रहता है। यह किसी वस्तु पर या किसी जीव पर ही एक जगह से दूसरी जगह जाता है। यह वायरस धातु पर पड़ा हो तो 12 से 15 घंटों तक ही जीवित रहता है। किसी ऐसी संक्रमित धातु को छूने के बाद साबुन और पानी से अच्छे तरह हाथ धोएं। कपड़ों पर यह वायरस 9 घंटों तक रहता है।कपड़ों को अच्छे तरह साबुन से धोएं और धूप में सूखाये। हाथों पर यह वायरस 10 मिनट तक रहता है इसलिए एल्कोहोल स्ट्रिलाइजर को लगाकर बचाव करें,उसे जेब में रखने की आदत डालें।यह वायरस 26 से 27 डिग्री तापमान पर आने मर जाता है, इसलिए गर्म पानी पिएं और सूरज की धूप लेें। आइस्क्रीम और ठंडे पदार्थ खाने से परहेज़ करें।गर्म नमक के पानी से गरारे करें,जो वायरस को फेफड़ों तक पहुंचने से रोकता है।भीड़ भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचें।इनसभी बातों का पालन करें। अंत मे जीआरपी प्रभारी दिलीप कुमार सिंह ने यात्रियों से अपील किया कि रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक अपने घरों में रहें और प्रधानमंत्री की अपील जनता कर्फ्यू का पालन करें। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भदौरा के प्रभारी चिकित्सक डॉ रवि रंजन ने बताया कि कोरोना वायरस एक फ्लू जैसी बीमारी फैलाता है।जिसका लक्षण तेज बुखार,खाँसी,सांस लेने में तकलीफ होती है। इससे बचाव के लिए हाथों को बार बार साबुन से धोएं, खांसते समय अपना नाक मुँह को टिसू या रुमाल से ढकें।प इस्तेमाल किया टिसू को कूड़े दान में फेकें। खांसी, बुखार, साँस लेने में तकलीफ हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जायें ।अफवाहों व झोला छाप चिकित्सकों से बचें।

Visits: 46

Leave a Reply