बढ़िया राष्ट्र बनाना होगा

हमको दीप जलाना होगा ।
खुद दीपक बन जाना होगा ।।
छाया है घनघोर अंधेरा ।
उसको दूर भगाना होगा ।।

जहाँ कहीं भी मिले शरारत।
उसको दूर हटाना होगा ।
नैतिक मूल्यों के विचार को।
भारत में फैलाना होगा ।।

विजयी विश्व तिरंगा लेकर ।
वतनपरस्ती गाना होगा ।
लाचारों के लिए देश में ।
हर कानून बनाना होगा ।

सारे बंधक नेताओं को।
लड़कर मुक्त कराना होगा।
हमें स्वदेशी की महिमा में।
सारा जोर लगाना होगा ।।

भाईचारे के बल बूते ।
बढ़िया राष्ट्र बनाना होगा ।
मानवता के संरक्षण में
पूरा ध्यान लगाना होगा ।।

कवि – अन्वेषी

Visits: 43

Leave a Reply