हमला ! प्रधान,उनके परिजनों व समर्थकों को पीटकर किया घायल

गाजीपुर,11मार्च 2020। होली के पावन पर्व पर करुइ ग्राम प्रधान अखिलेश तिवारी के घर सोमबारी में लाठी ठंडे से लैस दर्जनों हमलावर ने धावा बोलकर, जमकर पिटाई की और फिर तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गये। पीड़ितों ने
तत्काल इसकी सूचना 112पर व दुल्लहपुर थाने पर दी। एक घण्टे बाद पहुँची पुलिस ने घायल प्रधान अखिलेश तिवारी 48 वर्ष,उनकी पत्नी सावित्री देवी 45वर्ष, पुत्री हेमलता 23वर्ष,बेटे व घर के सदस्य रामबृक्ष तिवारी 70वर्ष,हरिशंकर तिवारी48वर्ष,मनीष तिवारी 21वर्ष,अनीश तिवारी 22वर्ष ,मनोज तिवारी35वर्ष,गोलु तिवारी 21वर्ष ,अमित तिवारी 25वर्ष,शैलेन्द्र तिवारी 35वर्ष तथा गाँव के शम्भू राजभर25वर्ष,रमेश राजभर 38वर्ष को जखनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ईलाज कराया। वहां से सावित्री देवी और हेमलता की गम्भीर चोट होने से जिला अस्पताल भेजा गया। प्रधान अखिलेश तिवारी ने नामजद व अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस रातभर दविश देती रही लेकिन हमलावरों की गिरफ्तारी नही हो सकी। हमलावरो के हमले का वजह अभी स्पष्ट नही हो सकी है। जनचर्चा है कि विगत दिनों बगल के गांव मडरिया के दो लोग अपने तीन मवेशी को पिकअप पर लादकर एक बगीचा में छोड़ने जा रहे थे,तभी किसी ने डायल 112 के पुलिस को सूचना दी थी।वहां पहुंची पुलिस ने थाने लाकर दो युवकों सहित पिकअप वाहन को पशु तस्करी में जेल भेज दिया था। सम्भवतः यह घटना उसी के चलते घटी है। सी ओ भुड़कुड़ा रामबहादुर सिंह ने कहा मुकदमा दर्ज कर लगातार दबिश दी जा रही है,जल्द गिरफ्तारी होगी।रिपोर्ट – संजय चौबे

Visits: 129

Leave a Reply