चोरी के ट्रैक्टर ट्राली व तीन बाइकों संग चार चोर गिरफ्तार

गाजीपुर, 06 मार्च 2020। अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धर पकड़ में लगी नन्दगंज थाना पुलिस ने चोरी के ट्रैक्टर ट्रॉली सहित चार अर्न्त जनपदीय शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में उल्लेख्नीय सफलता प्राप्त की है। इसके साथ ही साथ पुलिस टीम ने गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की तीन बाइकें भी बरामद कर लिया।
बताया गया कि थानाध्यक्ष नन्दगंज राजेश त्रिपाठी आज अपनी टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। उसी दौरान उन्हें चोरी के ट्रैक्टर ट्राली के क्षेत्र के सिरगीथा से गुजरने की सूचना मिली। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा कुसुम्ही खुर्द चौराहे पर पहुँचकर घेराबन्दी करते हुए चार लोगों को मय ट्रैक्टर ट्राली के गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त मृत्युन्जय कुशवाहा पुत्र नरसिंह कुशवाहा निवासी ग्राम- तरांव, थाना- सैदपुर, जिला गाजीपुर,सतीश कुमार पुत्र राम सहाय राम निवासी ग्राम- बरही थाना- मरदह, जिला गाजीपुर कृष्ण कुमार पुत्र रमाशंकर राम निवासी ग्राम- बरही थाना- मरदह, जिला- गाजीपुर, मुकेश राजभर पुत्र प्रमोद राजभर निवासी ग्राम- बीरबलपुर थाना बिरनों, जिला- गाजीपुर के निवासी हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछ-ताछ पर मृत्युन्जय कुशवाहा ने बताया कि मेरे घर पर चोरी की तीन मोटर साइकिल रखी है। अभियुक्तगणों की निशानदेही पर मृत्युन्जय कुशवाहा के घर से चोरी की तीन मोटर साइकिल बरामद हुई। मृत्युन्जय कुशवाहा एवं उनके साथियों ने बताया कि बरामद ट्रैक्टर दिनांक 01/02 मार्च की रात्रि को वाराणसी के चिरई गाँव ब्लाक के सामने बालू मण्डी से चोरी किया गया था। बरामद मोटर साइकिल के सम्बन्ध में बताया कि एक मोटरसाइकिल थाना मरदह क्षेत्रार्न्तगत से चोरी की गई थी। दूसरी मोटरसाइकिल थाना चेतगंज क्षेत्रार्न्तगत अंधरा पुल जनपद वाराणसी से सात दिसम्बर को तथा तीसरी बाईक जनपद मऊ से चोरी की गई थी ।
बरामद हुआ ट्रैक्टर स्वराज 744एफई नीले एवं सफेद रंग मय ट्राली रजिस्ट्रेशन नं0- यूपी67एक्स 0896, एक स्पेलेण्डर प्लस हीरो रजिस्ट्रेशन नं0 यूपी54एसी 9890 जिसका वास्तविक रजिस्ट्रेशन नं0 यूपी60 एबी 3503,स्पेलेण्डर सुपर रजिस्ट्रेशन नं0 यूपी65 बीएक्स0462, हीरो स्पेलेण्डर रंग काला रजिस्ट्रेशन नं0 यूपी 54 0462है।

बताते चलें कि अभियुक्त मृत्युन्जय कुशवाहा शातिर अपराधी है जिसपर जिले के विभिन्न थानों में आठ अपराधिक मामले दर्ज हैं।
अपराधियों को गिरफ्तार व चोरी के वाहनों की बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में राजेश त्रिपाठी थानाध्यक्ष नन्दगंज,उ0नि0 संजय कुमार मिश्र व बलवन्ता, मुख्य आरक्षी सुभाष यादव, आरक्षीगण कासिम सिद्धिकी, अजय कुमार गुप्ता, सुबरन यादव थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर रहे।

Visits: 87

Leave a Reply