दिव्यांगजनो को ट्राईसाईकिल एवं अन्य सहायक उपकरणों का हुआ वितरण

गाजीपुर,05 मार्च 2020 ‌।दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा सदर ब्लाक परिसर में शिविर लगाकर चयनित दिव्यांगजनो को ट्राईसाईकिल एवं अन्य सहायक उपकरणों का वितरण विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल के प्रतिनिधि पप्पू सिंह द्वारा किया गया।
दिव्यांग जनों को सम्बोधित करते हुए पप्पू सिंह ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश की सरकारों द्वारा दिव्यांगजनों के जीवन को सुगम, सुखद बनाने के लिए संकल्पित रुप से प्रयास किया जा रहा है। इससे पहले की सरकारों में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों तथा पेंशन, चिकित्सा आदि के लिए तमाम कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे,अब वह सारी प्रक्रिया आज सरल और सहज हो चुकी है। जिसका लाभ दिव्यांगजनों को मिल रहा है।
जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया कि जिले के सभी दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण जगह जगह शिविर के माध्यम से निशुल्क वितरण किया जा रहा है।पेंशन तथा विवाह प्रोत्साहन राशि भी पात्र लोगों को सरलता से उपलब्ध हो रही है। उन्होंने बताया कि आज इस अवसर पर 45 ट्राईसाईकिल,45 जोड़ी बैशाखी तथा 2 दिव्यांगजन को व्हील चेयर का वितरण किया गया।
इस अवसर पर लाभान्वित दिव्यांगजनों का माल्यार्पण कर हरी झंडी दिखाकर घरों को रवाना किया।
इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख शशिपाल उर्फ घुरा सिंह,अम्बिका दुबे, शशिकांत शर्मा,मनोज कुशवाहा सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे। शिविर की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख आलोक कुमार और संचालन एडीओ एस आई बी ओमप्रकाश ने किया।

Visits: 54

Leave a Reply