बंद पड़ी सब्जी मंडी को शुरू कराने की मांग

गाजीपुर,26 फरवरी 2020। जिले के जखनियां तहसील क्षेत्र के सर्वाधिक आबादी वाले गांधी ग्राम “जलालाबाद” में लाखों रुपए की लागत से निर्मित सब्जी मंडी आज छुट्टा पशुओं के लिए चरागाह बनी हुई है। सब्जी मंडी के निर्माण होने से क्षेत्र के किसानों को आस जगी थी कि इस मंडी के संचालित होने से उनके द्वारा उत्पादित सब्जी की अच्छी कीमत मिलेगी उन्हें वहां मिलेगी। किसानों को कम समय में अपने गांव में ही, विक्री की सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी और अब अपने द्वारा उत्पादित सब्जी को अन्यत्र दूर मंडियों में नहीं ले जाना होगा। काफी समय बितने के बावजूद मंडी आरम्भ न होने से, किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया। देखरेख के अभाव में लाखों रुपया खर्च करके बनाए गयी सब्जी मंडी जानवरों के लिए चरागाह बनी हुई है। क्षेत्रीय किसानों को अपनी उत्पादित सब्जी को दूर दराज की मंडियों या फिरगैर जनपद के चिरैयाकोट मंडी में सब्जी लेकर जाना पड़ता है। जहां सब्जी उत्पादकों को कम कीमत में अपने द्वारा उत्पादित सब्जी को बेचने के लिए मजबूर होना पड़ता है। क्षेत्र के जलालाबाद सहित नसीरपुर,रेहटी मालीपुर, धनबाउर, देवरी बारी, आदि गांव के किसान सब्जी की अच्छी खासी खेती करते हैं और अन्यत्र मंडी में ले जाने में ऐसे किसानों का समय व पैसा दोनों बर्बाद होता है, फिर भी उनको अपने सब्जी की अच्छी कीमत नहीं मिलती और उन्हें मजबूरन कम कीमत पर बेचने पड़ती है। किसानों के हित को देखते हुए सपा के वरिष्ठ नेता लालजी यादव, डा. रामवृक्ष सिंह यादव, केशव यादव, कतवारू कुशवाहा, नरेंद्र कुशवाहा, डा. राम अवध यादव, रामजन्म कवि, वीरेंद्र चौहान, गोपाल गिरी, शमशेर सिंह यादव सहित क्षेत्रीय समाजसेवियों ने शासन प्रशासन से जलालाबाद में बंद पड़ी सब्जी मंडी को शीघ्र संचालित कराने की मांग की है।

रिपोर्ट – संजय चौबे

Visits: 74

Leave a Reply