साहूपुरी में बनेगा एनडीआरएफ का बड़ा केंद्र

चन्दौली, 06 फरवरी 2020। बाढ़, आगजनी या अन्य आपदाओं की रोकथाम और जानमाल की सुरक्षा के लिए नेशनल डिजास्टर रेस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) का बड़ा केन्द्र जिले के साहूपुरी में बनेगा। साहूपुरी में स्थित श्रम विभाग की करीब 34 एकड़ जमीन में यह पूर्वांचल का एक बड़ा सेंटर होगा।इसका निर्णय कैबिनेट में हो गया है और यह पूर्वांचल के लिए बड़ी उपलब्धि है। अभी तक एनडीआरएफ का कैंप वाराणसी स्थित सांस्कृतिक संकुल में है। किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए वहीं से टीम रवाना होती थी। लेकिन जगह के अभाव में सुविधाएं एवं संसाधन विकसित नहीं हो पा रहे थे। जवानों की संख्या पर्याप्त नहीं थी। इन सबके लिए एनडीआरएफ के अधिकारी लंबे समय से जमीन की तलाश कर रहे थे। इसके लिए श्रम विभाग की साहूपुरी में 34 एकड़ जमीन को कामयाब पाया गया था।चंदौली जिला प्रशासन के साथ मिलकर एनडीआरएफ के अधिकारियों ने इसका प्रस्ताव शासन को भेजा था। बीते दिन इस पर कैबिनेट की मुहर लगते ही यहां सेंटर बनाने का रास्ता साफ हो गया। देशभर में एनडीआरएफ के 10 बड़े सेंटर स्थापित हैं। इसमें पटना, चंडीगढ़, ग्रेटर नोयडा, बड़ोदरा, पुणे, चेन्नई, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर, कोलकाता और गुहाटी शामिल हैं। प्रदेश का यह दूसरा बड़ा सेंटर होगा। इससे पहले ग्रेटर नोयडा में पहला सेंटर बनाया गया है।

Views: 31

Leave a Reply