तीन हत्यारे चढ़े पुलिस के राडार पर

गाजीपुर,30 जनवरी 2020। नन्दगंज थाना पुलिस ने सिहोरी ताल पुलिया से तीन वांछित हत्यारों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।
        उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने आज पत्रप्रतिनिधियों को पत्रकार वार्ता में दी। बताया गया कि नन्दगंज थाना पुलिस ने गत 25 जनवरी की रात नन्दगंज क्षेत्रान्तर्गत हुई युवक की हत्या का सफल अनावरण करते हुए तीन अभियुक्तों को सिहोरी ताल पुलिया से कल शाम करीब आठ बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।गिरफ्तार तीनों अभियुक्त शैलेश यादव पुत्र महेन्द्र नाथ यादव निवासी रामपुर मांझा थाना करण्डा जनपद गाजीपुर, अरविन्द यादव पुत्र राजनाथ यादव निवासी औडिहार खुर्द थाना सैदपुर गाजीपुर तथा सदानन्द गौड़ पुत्र ओमप्रकाश गौड़ निवासी औडिहार खुर्द थाना सैदपुर गाजीपुर हैं।पुलिस ने इनके कब्जे से एक स्विफ्ट

हमलोंगो ने मिलकर लाल बाबु पासी की हत्या कर दी तथा शव को बेसो नदी के तट पर फेंक दिया था।डिजायर समेत अन्य सामान बरामद किया है।
   उल्लेखनीय है कि गत 26 जनवरी को घटारो गाँव स्थित बेसो नदी के किनारे एक शव पाया गया था, जिसके चेहरे व सिर पर चोट के निशान थे। शव की शिनाख्त लाल बाबु पासी निवासी डिहिया थाना नन्दगंज के रूप में हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज कर हत्यारों की सुरागरसी में जूट गयी थी। घटना स्थल के निरीक्षण पर मिले साक्ष्यों, डिजिटल साक्ष्यों व लोगों से पूछताछ कर पुलिस छानबीन में लग गयी। सुरागरसी पतारसी के जरिए घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को क्राइम ब्रांच व नन्दगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए जेल भेंज दिया।
   पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हमलोग दिनांक 25.01.2020 को शाम को मृतक लाल बाबु पासी को फोन करके बुलाये और हमलोग उसको बेसो नदी के किनारे ले जाकर ईट से कुचकर हत्या कर दिए। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि मृतक ने शैलेन्द्र से पैसा लिया था और पैसा देने में आनाकानी कर रहा था। तंग आकर हमलोंगो ने मिलकर लाल बाबु पासी की हत्या कर दी तथा शव को बेसो नदी के तट पर फेंक दिया था।

हत्यारों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक धर्मवीर सिंह प्रभारी स्वाट टीम, उपनिरीक्षक द्वय विनोद राय थाना नन्दगंज व संजय कुमार थाना नन्दगंज,आरक्षीगण्  राणा प्रताप, विकास श्रीवास्तव, विनय यादव, रोहित चौहान, आशुतोष सिंह, संजय स्वाट टीम तथा कासिम सिद्दीकी, सूर्य प्रवीण, शैलेष कुमार तथा जितेन्द्र कुमार थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

Views: 57

Leave a Reply