मुलाकात ! प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता बच्चों का किया उत्साहवर्धन

नई दिल्ली,24 जनवरी 2020। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2020 विजेता बच्चों से आज भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि आपके साहसिक कार्यों से मुझे भी प्रेरणा मिलती है। इतनी कम आयु में जिस प्रकार आप सबने अलग-अलग क्षेत्रों में जो प्रयास किए, जो काम किया है, वे अदभुत है। आप अपने समाज के प्रति, राष्ट्र के प्रति अपनी ड्यूटी के लिए जिस प्रकार से जागरूक हैं, ये देखकर गर्व होता है। आप सब कहने को तो बहुत छोटी आयु के हैं, लेकिन आपने जो काम किया है उसको करने की बात तो छोड़ दीजिए, उसे सोचने में भी बड़े-बड़े लोगों के पसीने छूट जाते हैं।उन्होंने कहा कि इतनी कम आयु में जिस प्रकार आप सभी ने अलग-अलग क्षेत्रों में कुछ करके दिखाया है, उसके बाद आपको और कुछ अच्छा करने की इच्छा होगी। एक प्रकार से ये जिंदगी की शुरुआत है। आपने मुश्किल परिस्थितियों में साहस दिखाया, किसी ने अलग- अलग क्षेत्रों में उपलब्धियां प्राप्त की हैं। आप जैसे बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए ही इन राष्ट्रीय पुरस्कारों का दायरा बढ़ाया गया है।
   उल्लेखनीय है कि इन विशिष्ठ बच्चों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।

Visits: 24

Leave a Reply