जिला प्रशासन द्वारा भ्रष्टाचारियों पर अंकुश न लगाने से प्रमुख संघ नाराज

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश),20 दिसम्बर 2019। सदर ब्लाक सभागार में ब्लाक प्रमुख संघ की बैठक मनिहारी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि अधिकारियों तथा कर्मचारियों की मिली भगत के चलते सरकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ पात्र व्यक्तियों तक नहीं पहुंच पा रहा है। भ्रष्टाचार में डूबे ऐसे लोग सरकारी योजनाओं को डूबोने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि लाख कोशिशों के बावजूद प्रशासन भ्रष्टाचारियों पर अंकुश लगाने में सक्षम नहीं हो पा रहा है, इसके चलते भ्रष्टाचारियों के हौसले बुलन्द हैं। प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शादी अनुदान योजना के अंतर्गत विभागीय अधिकारियों द्वारा करायी गयी शादियों में काफी अनियमितताएं की गयीं। इस प्रकरण की न्यायोचित जांच के लिए जिलाधिकारी से आग्रह किया गया परंतु आज तक किसी भी भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारी के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गयी। देवकली ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सच्चेलाल यादव ने जनपद के सभी ब्लाकों में बगैर खाद डालें ही लाखों पौधे ग्रामपंचायतों में अधिकारियों द्वारा लगवाने और खाद के लाखों रूपये डकारने का आरोप लगाया। कहा कि उन्होंने खाद का भुगतान कागजों पर कर सारे पैसे हड़प लिया। इसकी जानकारी प्रमुख संघ के अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को इसकी शिकायत देकर कारर्वाई की मांग की,परन्तु आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। भांवरकोल प्रमुख प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव ने कहा कि मेरे ब्लाक परिसर में छुट्टा पशुओं को रखा गया है, जबकि ब्लाक क्षेत्र के विकास के लिए बना है न कि पशुओं के रखरखाव के लिए। उन्होंने कहा कि इसको शीघ्र संज्ञान में लेकर झुट्टा पशुओं को वहां से नहीं हटाया तो प्रमुख संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा। मुहम्मदाबाद ब्लाक प्रमुख रामकृत यादव ने राज्य वित्त का पैसा न आने पर रोष जताया।कहा कि इस वर्ष सरकार द्वारा विकास के लिए धनराशि नहीं आया और जनता हम लोगों से विकास की अपेक्षा करती है।हम मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि क्षेत्र के विकास के लिए हमे धनराशि उपलब्ध करायें। बैठक में ब्लाक प्रमुख सदर आलोक कुमार,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मरदह नीतीश कुशवाहा ,ब्लाक प्रमुख बिरनो प्रवीण यादव, ब्लाक प्रमुख जमानियां दिनेश यादव, ब्लाक प्रमुख बाराचवर कौशल सिंह,जखनियां ब्लाक प्रमुख मसाला सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Visits: 52

Leave a Reply