अयोध्या मामला ! शीर्ष अदालत  में पुनर्विचार याचिका दाखिल

नई दिल्ली, 02 दिसंबर 2019। उच्चतम न्यायालय द्वारा अयोध्या के राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद जमीनी विवाद के फैसले के बाद आज सोमवार को यह विवाद एक बार फिर शीर्ष अदालत जा पहुंचा। मुस्लिम पक्ष के मूल याचिकाकर्ता के प्रतिनिधियों ने सुप्रीम कोर्ट की दहलीज पर पहुंच पुनर्विचार याचिका दायर की।
बताते चलें कि अयोध्या मामले में गत नौ नवंबर को शीर्ष अदालत का ऐतिहासिक फैसला आने के करीब तीन हफ्ते बाद जमीयत- उलेमा-ए- हिंद ने पुनर्विचार याचिका दाखिल कर दी। दो सौ सत्रह पन्नों की इस याचिका में याचिकाकर्ता ने संविधान पीठ के फैसले पर सवाल उठाते हुए मुस्लिम संगठनों का पक्ष दोबारा सुने जाने की मांग की है। मौलाना सैयद अशद रशीदी ने बताया कि अयोध्या भूमि विवाद को लेकर पुनर्विचार याचिका दाखिल कर दी है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जफरयाब जिलानी ने कहा कि हम आज सुप्रीम कोर्ट के समक्ष (अयोध्या मामले में) रिव्यू पिटीशन दायर नहीं करेंगे। हमने रिव्यू पिटीशन तैयार कर ली है और हम इसे 9 दिसंबर से पहले किसी भी दिन फाइल कर सकते हैं।

Visits: 105

Leave a Reply