महाराष्ट्र ! जंग कुर्सी की, राज्यपाल से अलग-अलग मिले फणनवीस और दिवाकर रावते

मुंबई, 28 अक्टूबर 2018। महाराष्ट्र में नयी सरकार में सत्ता बंटवारों को लेकर खींचतान कर रही भाजपा और शिवसेना ने अपना-अपना संख्‍या बल बढ़ाने के प्रयास के तहत रविवार को पांच विधायकों (तीन निर्दलीय एवं छोटे दलों के दो विधायकों) का समर्थन प्राप्त किया। आज दोनों दलों के नेताओं ने राजभवन में राज्यपाल से अलग-अलग मुलाकात की।
राजभवन सूत्रों ने बताया है कि शिवसेना नेता दिवाकर रावते और बीजेपी नेता देवेंद्र फणनवीस ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से राजभवन में मुलाकात करने पहुंचे थे। भाजपा को समर्थन की घोषणा करने वाले तीन निर्दलीय विधायकों में गीता जैन, राजेंद्र राउत और रवि राणा शामिल हैं। गीता जैन ठाणे जिले की मीरा भयंदर सीट से, राजेंद्र राउत सोलापुर जिले की बरसी सीट से तथा रवि राणा अमरावती जिले के बडनेरा सीट से निर्वाचित हुए हैं।

Visits: 64

Leave a Reply