वंदे भारत एक्सप्रेस ! अमित शाह ने झंडी दिखा कटरा के लिए किया रवाना

नई दिल्ली, 03 अक्टूबर 2019। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली से कटरा के लिए रवाना किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस जम्मू-कश्मीर के विकास और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा उपहार है।यह ट्रेन पूरी तरह से स्वदेशी है और इसका हर पुर्जा भारत में बना है जो मेक इन इंडिया की परिकल्पना को चरितार्थ करता है।
धारा 370 पर चर्चा करते हुए कहा कि 370 देश की एकता और अखंडता के लिए विघ्न था, 370 कश्मीर के विकास के बीच में सबसे बड़ा रोड़ा था। मुझे भरोसा है कि 370 हटने के बाद कश्मीर के अंदर आतंकवाद और आतंकवादियों की विचारधारा को संपूर्ण उन्मूलन करने में हमें सफलता मिलने वाली है।
महात्मा गांधी पर चर्चा करते हुए कहा कि गांधी जी का एक महत्वपूर्ण सन्देश था स्वदेशी और आजादी के आंदोलन का एक बहुत बड़ा अंग स्वदेशी बना और मुझे आज गर्व है कि आज एक पूर्ण स्वदेशी रेलगाड़ी आज दिल्ली से कटरा तक जा रही है।
अपने वक्तव्य में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि गांधीजी के जीवन से रेल को निकाल दिया जाए तो आजादी का आंदोलन अधूरा रह जाएगा। मोहनदास से महात्मा बनने का सफर भी तब शुरू हुआ जब बापू को बेइज्जत कर ट्रेन से निकाल दिया गया। देश को जानने के लिए उन्होंने ट्रेन को चुना और छह साल तक ट्रेन की थर्ड क्लास में बैठकर सफर किया। रेलवे का उपयोग पूज्य बापू ने आजादी के आंदोलन में भरपूर किया। बापू के हर आंदोलन में रेलवे का बड़ा योगदान रहा।
बताते चलें कि इस ट्रेन का नियमित संचालन शनिवार पांच अक्तूबर से होगा। यह ट्रेन संख्या 22439 नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह छह बजे रवाना होकर अंबाला कैंट, लुधियाना और जम्मू तवी में दो-दो मिनट रुकती हुई अपराह्न दो बजे कटरा पहुंचेगी।
उसी दिन यह ट्रेन संख्या 22440 कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस अपराह्न 3 बजे कटरा रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और रात 11 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
इस मौके पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि रेलवे 15 अगस्त, 2022 से पहले कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश को जोड़ेगा। शाह के साथ रेल मंत्री पीयूष गोयल के अतिरिक्त केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह एवं डॉ. हर्षवर्धन भी मौजूद रहे।

Visits: 21

Leave a Reply