रात्रि विश्राम ! पुलिस उच्चाधिकारी क्षेत्रों में रुककर  करेंगे समस्याओं का निराकरण

लखनऊ, 03 अक्टूबर 2019। क्षेत्रीय जनों की समस्याओं को सुनकर उसका शीघ्र निराकरण करने के मद्देनजर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश ओमप्रकाश सिंह ने प्रदेश के सभी जोन के एडीजी और रेंज के आईजी व डीआईजी को सप्ताह में कम से कम एक दिन अपने कार्य क्षेत्र के जिले में विश्राम करने के आदेश दिए गए हैं।
बताया गया है कि जोन और रेंज के अधिकारी अपने कार्य क्षेत्र के जनपदीय क्षेत्रों में सप्ताह में एक रात्रि विश्राम करेंगे। वहां वह स्थानीय लोगों से मिलें और उनकी समस्याओं को सुनकर उसका यथोचित निराकरण करें। समस्त अधिकारी अपने रात्रि प्रवास की रिपोर्ट प्रति माह की पांच तारीख को डीजीपी मुख्यालय को उपलब्ध कराएंगे।
इस सम्बन्ध में डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रदेश अपराध मुक्त हो। ऐसे में वरिष्ठ अधिकारियों को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। इसके बावत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बैठकों और वीडियो कांफ्रेंसिंग में अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में रात्रि विश्राम करने के निर्देश दिए थे। उसी के क्रम में यह आदेश जारी किया गया हैं।

Visits: 43

Leave a Reply