आतंकी ! मारा गया हमजा लादेन

नई दिल्ली, 14 सितंबर 2019। आतंकी संगठन अलकायदा का नया उत्तराधिकारी हमजा बिन लादेन को आतंकवाद निरोधी कार्रवाई के तहत मार गिराया गया। उसकी मौत की पुष्टि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की है।हमजा बिन लादेन पूर्व अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन का बेटा था।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट किया कि अल-कायदा के चीफ ओसामा बिन लादेन के वारिस हमजा बिन लादेन को अफगानिस्तान- पाकिस्तान बॉर्डर पर आतंकवाद निरोधी कार्रवाई के तहत मार गिराया गया। डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस द्वारा जारी बयान में कहा कि हमजा बिन लादेन की मौत से न केवल अल-कायदा को चोट पहुंची है बल्कि इससे उसके पिता से प्रतीकात्मक संबंध भी खत्म हो गए हैं।यह कार्रवाई अलकायदा की परिचालन गतिविधियों को कमजोर करेगा।
यह खबर समाचार एजेंसी एएफपी ने दी है।
बताया गया है कि इसी वर्ष मार्च महीने में अमेरिका ने हमजा बिन लादेन का पता बताने वाले को 10 लाख डॉलर पुरस्‍कार देने का ऐलान किया था। अमेरिका ने कहा कि हमजा अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए उस पर हमले की साजिश रच रहा है।
बताते चलें कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने हमजा बिन लादेन का नाम अपनी प्रतिबंध सूची में डाल दिया था। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और अमेरिका की ओर से हमजा को लेकर कड़े फैसले लेने के बाद सऊदी अरब ने भी हमजा की नागरिकता रद्द कर दी थी।

Visits: 50

Leave a Reply