झटका ! अवैध शराब निर्माण सामग्री संग एक चढ़ा पुलिस के राडार पर

गाजीपुर,12 अगस्त 2019। अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धर पकड़ में जूटी जंगीपुर थाना पुलिस ने एक अ्वैध शराब कारोबारी को उसके ठिकाने से मय सामग्री धर दबोचा है।
जंगीपुर थाना प्रभारी जयचन्द भारती ने अपनी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र के नसीरपुर गांव में छापा मारकर वहां संचालित अवैध शराब कारखाने का भंडाफोड़ करते हुए एक व्यक्ति को मय अवैध नकली शराब संग गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अपने घर में अवैध शराब बनाने का काम कर रहा है। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने संदिग्ध मकान पर घेराबंदी कर छापा मारा,जहां उसे सफलता मिली। दबिश में पुलिस ने नसीरपुर गांव से अपने घर में नकली शराब बना रहे बब्बू सिंह पुत्र विंध्याचल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि रणजीत सिंह उर्फ गोलू पुत्र विंध्याचल सिंह मौके से फरार हो गया।
छापेमारी में अभियुक्त के घर से पास से 30 लीटर ओपी, 12 पेटी अपमिश्रित शराब, 206 शराब की खाली बोतल, रैपर, रंग बनाने का पदार्थ, ढक्कन और एक कार बरामद किया।बताया गया कि अभियुक्त नकली शराब बनाकर उसे बिहार सप्लाई की जाती रही। इस अवैध शराब निर्माण से जूड़े अन्य लोगों की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जयचंद भारती के अतिरिक्त उपनिरीक्षक अश्विन कुमार, उप निरीक्षक विनय सिंह, कृष्णकांत सिंह, मुख्य आरक्षी राजेश चौधरी, मनोज कुमार, महिपाल गौड़, रविकांत नरसिंह बहादुर, परशुराम यादव आदि प्रमुख रहे।

Visits: 94

Leave a Reply