रिकार्ड मतदान करके भाजपा को जिताएं – प्रधानमंत्री

लखनऊ(उत्तर प्रदेश),14 मई 2019। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मोदी ने काशी के नाम एक मीडिया संदेश में कहा ‘मुझे इस बात का गर्व है कि पिछले पांच वर्षों में जनभागीदारी के तहत वाराणसी विकास की जिस राह पर चल पड़ा है, वह देश के लिये एक मिसाल है।’
बताते चलें कि 26 अप्रैल को वाराणसी से नामांकन दाखिल करने के बाद से,अपनी व्यस्तता के कारण वाराणसी नहीं पहुंचने पर मोदी ने जनता का आह्वान किया, ‘मेरे लिये नहीं, मोदी के लिये भी नहीं बल्कि काशी के लिये मतदान में आपको नया रिकार्ड बनाना चाहिये। मुझे विश्वास है कि काशी कमल के निशान पर बटन भी दबाएगा और लोकतंत्र के इस पर्व का हिस्सा भी बनेगा।’
उन्होंने कहा कि हर काशीवासी आज स्वयं में नरेन्द्र मोदी बनकर चुनाव लड़ रहा है और लड़ा भी रहा है। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि 2019 में आप भी लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में जरूर शरीक होइए।मालूम हो कि मोदी ने नामांकन दाखिल करने से पहले अपने रोडशो में कहा था कि आपकी इजाजत से मैं कल नामांकन करूंगा और चुनाव जीतने के बाद आप सबका धन्यवाद करने आऊंगा।
इस रिपोर्ट में प्रधानमंत्री ने सरकार की उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना सहित विभिन्न जनोपयोगी नीतियों के साथ विभिन्न कार्यों वाराणसी—बाबतपुर फोरलेन सड़क, मंडुआडीह स्टेशन और गंगा पर मल्टीमोडल टर्मिनल के निर्माण का जिक्र करते हुए कहा कि वाराणसी आमूलचूल परिवर्तन का गवाह बना है।


Views: 59

Advertisements

Leave a Reply